Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या सर्जरी के बाद गॉल ब्लेडर कमजोर हो जाता है ? क्या काम करता है गॉल ब्लैडर ?

क्या सर्जरी के बाद गॉल ब्लेडर कमजोर हो जाता है ? क्या काम करता है गॉल ब्लैडर ?

शरीर में गॉल ब्लेडर जिसे पित्ताशय भी कहा जाता है लिवर के निचे एक छोटा सा हिस्सा है | ये फैट पचाने में मदद करता है मानव शरीर में ये ऑर्गन जितना छोटा होता है इसके काम उतने ही जरूरी और बड़े होते हैं| अगर गॉल ब्लेडर में पथरी हो जाए तो इसका पूरा फंक्शन बिगड़ जाता है इससे पेट के दाहिनी तरफ असहनीय दर्द उठता है ऐसी दशा में पथरी को सर्जरी से बाहर निकालने की सलाह दी जाती है |मेडिकल की भाषा में इसे कोलिसिस्टेक्टॉमी कहते हैं | शरीर में गॉल ब्लैडर को पित्ताशय की थैली भी कहा जाता है जो हमारे शरीर में पित्त[बाइल जूस ]बनाने का काम करता है ये शरीर के फैट को पचाने में मदद करता है अगर गॉल ब्लेडर में पथरी हो जाए तो इससे खाना पचाने में तो परेशानी आती ही है साथ ही स्तिथि ज्यादा खराब होने पर इसे हटाने की सलाह भी दी जाती है|पित्ताशय की पथरी का दर्द लगभग 1 से 5 घंटे तक रहता है पर बहुत बार ये दर्द कुछ देर के लिए रुक भी जाता है पर इस दौरान उलटी ,और पसलियों में दर्द के लक्षण भी दिखाई देते हैं 

 

सर्जरी के बाद कौनसे साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं

पित्ताशय में पथरी होने पर जहाँ सर्जरी एक मात्र विकल्प रहता है |वहीँ सर्जरी के बाद इसके कोई कम्प्लीकेशन नहीं होते एक लिहाज से अगर आप समय रहते सर्जरी कराते हैं| तो इससे आप बहुत सी बेईमारियों से छुटकारा पा सकते हैं| पर वहीँ सर्जरी के बाद कुछ नकरात्मक प्रभाव भी शरीर में देखने को मिलते हैं, जैसे शरीर में ब्लीडिंग होना,दर्द सूजन ,इन्फेक्शन,पाचन तंत्र कमजोर होना गॉल ब्लेडर सर्जरी के बाद डायरिया,पेटफूलना जैसी समस्या हो सकती है| सर्जरी के बाद कब्ज की समस्या भी देखने को मिलती है पर ये जरूरी नहीं की ये लक्षण सभी में पाए जाए ,पीलिया या बुखार की समस्या अगर पित्ताशय में पथरी है| तो शरीर में पीलिया होना स्वाभाविक है हालंकि ये मामले सभी में न होकर कुछ ही मरीजों में देखने को मिलते है।

 

ये भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद क्यों होते हैं मूड स्विंग्स, मूड स्विंग्स को कैसे करें कंट्रोल ?

सर्जरी के बाद कैसा आहार लें

सर्जरी के बाद अधिक तेलीय पदार्थ वाला भोजन पचाना लगभग कठिन होता है इसलिए तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन के बजाय अगर आप उबले हुए ,बेक्ड, भाप में पकाये भोजन का सेवन करते हैं तो ये आपके शरीर के लिए लाभदायक हो सकता है कोशिश करें की लो फैट डाइट अपने आहार में शामिल करें,साथ ही नियमित रूप से व्ययाम करना भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें ,अधिक तेल मसाले आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं इसलिए जितना हो सके ऐसे खाद्य पदर्थों को ना खाएं ,अधिक चाय या कॉफ़ी शरीर को हानि पहुंचा सकती है| तो सर्जरी के बाद कैफीन के उपयोग से परहेज करें आइसक्रीम ,पेस्ट्री ,सोडा ऐसे खाद्य पदार्थों से ख़ास तौर पर परहेज करें अधिक वजनदार सामान ना उठायें,अगर समय पर पित्ताशय से पथरी को हटा दिया जाए तो आप फिर से सामान्य जीवन जी सकते है|सर्जरी के बाद कुछ सप्ताह तक आपको दर्द और बेचैनी महसूस हो सकती है पर अगर ये तकलीफ बढ़ने लगे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और समय  समय पर अपनी जाँच कराते रहें   

 

 ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?