
कैसे लाये घर में सम्पन्नता? कैसे करें धन की देवी माँ लक्ष्मी को संतुष्ट
-
Geetika
- March 11, 2025
धन की जरूरत आज के समय में किसे नहीं है ?पर धन प्राप्ति के लिए माँ लक्ष्मी को संतुष्ट करना जरुरी है। ये चीजें रखकर आप माँ लक्ष्मी को संतुष्ट कर सकते हैं। माँ लक्ष्मी को संतुष्ट करने के लिए ऐसे तो बहुत से उपाय हैं पर इन सब उपायों में से लौंग का उपाय सबसे कारगार उपाय है।
प्रभाव
ऐसा माना जाता है. की माँ लक्ष्मी धन और वैभव की देवी है तो अगर आप मालक्ष्मी की कुछ प्रिय वस्तुओं को अपने घर में रखतें हैं तो आपके घर में वैभव और सुख की वृद्धि हमेशा रहेगी
कौड़ियां
कौड़ी माँ लक्ष्मी की सबसे प्रिय है वैसे तो कौड़ियां बहुत सी हैं। अगर आप सफेद कौड़िओं का उपयोग करते हैं और घर में कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें और हर शुक्रवार को हल्दी का तिलक करें तो इससे घर में सम्पन्नता ,धन का वास रहता है
पिरामिड
वास्तु के मुताबिक अगर आप घर में पिरामिड रखते हैं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति हमेशा बेहतर रहेगी।
नारियल
जिस घर श्रीफल अर्थात नारियल रहता है वहां पर देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा रहता है। तो अपने घर में नारियल जरूर रखें।
ये भी पढ़े : हवन करने के हैं चमत्कारी फायदे, गृह कलेश से लेकर आर्थिक तंगी तक होंगे दूर
श्रीयंत्र
माँ लक्ष्मी को श्रीयंत्र बहुत प्रिय है अगर जब भी आप लक्ष्मी पूजन करें कोशिश करें की माँ लक्ष्मी के साथ श्री यंत्र भी स्थापित करें श्री यंत्र से घर में लक्ष्मी का वास तो रहता ही है। साथ ही घर बुरी नज़र से भी बचा रहता है।
कुबेर देव की मूर्ति
जहाँ लक्ष्मी की स्थपना से घर में वैभव और धन का आगमन होता है। वहीँ धन के देवता कुबेर देव की स्थापना से भी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं अगर आप अपनी पूजा के स्थान पर कुबेर देव और माँ लक्ष्मी की स्थपना कर गुलाब के फूलों से उनकी पूजा करें तो इससे आपके घर में हमेशा धन ,सुख -समृद्धि का वातावरण बना रहता है।
श्री सूक्तम का पाठ
माँ लक्ष्मी के ऐसे तो बहुत से नाम हैं पर मुख्य रूप से माँ लक्ष्मी को श्री भी कहा जाता है। तो जहाँ माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने की बात हो वाहन आप माँ लक्ष्मी का प्रिय श्री सूक्तम का पाठ अवश्य करें।
माँ लक्ष्मी की पूजा के समय ध्यान रखें कुछ नियमों का
- जब आप माँ माँ लक्ष्मी की पूजा करें स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखें
- माँ लक्ष्मी को सफेद वस्तु का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है. शुक्रवार को दही ,खीर,सफेद मिठाई का भोग भी मा लक्ष्मी को लगाया जाता है।
- माँ लक्ष्मी की पूजा में घी के दिए जलाना शुभ मान जाता है। अगर आप माँ लक्ष्मी की पूजा में घी के दीपक प्रज्ज्वलित करते हैं तो इससे घर में शुभता आती है.
- लक्ष्मी पूजन के बाद माँ की आरती कपूर और लॉंग से करें इससे घर में नज़र दोष नहीं रहता और घर में सुख सम्पपन्नता रहती है
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (751)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (303)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (371)
- व्यवसाय (119)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (2)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..