Dark Mode
  • day 00 month 0000
World Athletics 2025 Final: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम बाहर

World Athletics 2025 Final: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम बाहर

वर्ल्ड एथलेटिक्स 2025 फाइनल और नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

टोक्यो में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स 2025 फाइनल का इंतजार पूरी दुनिया कर रही थी, खासकर भारत और पाकिस्तान के फैन्स की निगाहें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पर टिकी थीं। लेकिन इस बार उम्मीदों पर पानी फिर गया। नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन शुरुआत से ही फीका रहा। उन्होंने पहले थ्रो में 83.65 मीटर और दूसरे थ्रो में 84.03 मीटर का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद उनका कोई भी थ्रो प्रभावशाली नहीं रहा। तीसरा और पांचवां प्रयास फाउल रहा, जबकि चौथा थ्रो 82.86 मीटर का था। यही वजह रही कि वे इस बार फाइनल में शीर्ष स्थानों की दौड़ से बाहर हो गए और आठवें स्थान पर रहे। दूसरी ओर, पाकिस्तान के स्टार एथलीट भी टिक नहीं पाए और अरशद नदीम बाहर हो गए। उनका पहला थ्रो 82.73 मीटर का था, लेकिन आगे लगातार फाउल और कमजोर प्रदर्शन के चलते वे एलिमिनेट हो गए। यह भारत-पाकिस्तान दोनों के लिए बड़ा झटका रहा क्योंकि दोनों देशों के फैन्स इस मुकाबले को एक तरह से "नीरज बनाम नदीम" की जंग के रूप में देख रहे थे। खास बात यह रही कि पिछली बार गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स में इस बार अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। यह न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि उन फैन्स के लिए भी निराशाजनक पल था जो उन्हें टॉप पर देखने की उम्मीद कर रहे थे। इस नतीजे ने यह भी दिखा दिया कि खेलों में किसी भी दिन नतीजे बदल सकते हैं और नामी खिलाड़ी भी दबाव में फिसल सकते हैं।

 

सचिन यादव से उम्मीदें और अरशद नदीम बाहर

हालांकि भारतीयों के लिए इस निराशा के बीच एक उम्मीद की किरण भी नजर आई। भारत के ही सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और वर्ल्ड एथलेटिक्स 2025 फाइनल में टॉप-4 में जगह बनाई। उन्होंने पहला थ्रो 86.27 मीटर का फेंका, तीसरा थ्रो 85.71 मीटर और पांचवां थ्रो 85.96 मीटर का रहा। लगातार अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने दिखा दिया कि भारत की नई पीढ़ी भी जैवलिन थ्रो में अपना दम दिखा सकती है। इस समय भारत की उम्मीदें पूरी तरह से सचिन यादव पर टिकी हैं। वहीं, पाकिस्तान के लिए झटका और गहरा रहा क्योंकि अरशद नदीम बाहर हो गए। पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण जीतने वाले नदीम इस बार शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे और चौथे प्रयास तक एलिमिनेट हो गए। वहीं, नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन भी इस बार उनके करियर की सबसे कमजोर कोशिशों में गिना जा रहा है। पिछले साल बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड जीतने वाले नीरज इस बार 84 मीटर के पार भी ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके। यह साफ करता है कि नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स में लगातार दबाव का सामना कर रहे हैं और अब उन्हें भविष्य के टूर्नामेंट्स में और मजबूत होकर लौटना होगा। फैन्स को उम्मीद है कि सचिन यादव इस फाइनल में भारत के लिए पदक ला पाएंगे और नीरज आने वाले समय में फिर से अपने पुराने फॉर्म में दिखेंगे। फिलहाल, भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सचिन यादव इस मौके को भुना पाएंगे और देश के लिए पदक जीतकर वर्ल्ड एथलेटिक्स 2025 फाइनल में नया इतिहास रच देंगे।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?