Dark Mode
  • day 00 month 0000
हवन करने के हैं चमत्कारी फायदे, गृह कलेश से लेकर आर्थिक तंगी तक होंगे दूर

हवन करने के हैं चमत्कारी फायदे, गृह कलेश से लेकर आर्थिक तंगी तक होंगे दूर

हिंदू धर्म में हवन का विशेष महत्व है। किसी भी शुभ कार्य से पहले या नए घर में प्रवेश करने से पहले हवन जरूर किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भी नया काम शुरू करने से पहले हवन किया जाए तो उस काम में कोई बाधा नहीं आती।

 

हवन का क्या महत्व है?

हवन वातावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाता है। हवन करने से पवित्रता बनी रहती है। इससे आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। साथ ही वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। हवन करने से देवी-देवताओं की कृपा आपके परिवार पर बनी रहती है। हवन करने से पहले साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।

 

ये भी पढ़े:- घर में लड्डू गोपाल लाने के फायदे, जानें क्या हैं नियम

 

हवन में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है?

हवन के लिए आम की लकड़ी, बेल, नीम, पलाश का पौधा, कालीगंज, देवदार की जड़, अंजीर की छाल और पत्ते, पीपल की छाल और तना, बेर, आम के पत्ते और तना, चंदन, तिल, जामुन के कोमल पत्ते, अश्वगंधा की जड़, तमाल यानी कपूर, लौंग, चावल, ब्राह्मी, मुलेठी की जड़, बहेड़ा का फल और हरड़ तथा घी, चीनी, जौ, तिल, गुग्गल, लोबान, इलायची और अन्य पौधों का चूर्ण उपयोगी है। ये सभी चीजें पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करती हैं।

 

 

हवन करने के हैं चमत्कारी फायदे, गृह कलेश से लेकर आर्थिक तंगी तक होंगे दूर

हवन के क्या लाभ हैं?

अगर परिवार में लगातार कलह-क्लेश हो रहा है तो इससे छुटकारा पाने में हवन बहुत कारगर साबित होता है। हवन के बाद इसकी राख को घर में चारों तरफ छिड़क दें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है। आर्थिक जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए हवन करना चाहिए। ऐसे में आपको शुभ तिथि पर घर में हवन करना चाहिए। हवन करने के बाद इसकी राख को लाल कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे तिजोरी या उस स्थान पर रख दें जहां आप पैसे रखते हैं। इससे धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही हवन करने से बुरी नजर भी दूर होती है। इससे बुरी शक्तियां आपके घर से दूर रहती हैं।

 

हवन के वैज्ञानिक लाभ क्या हैं

हवन के साथ मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ध्वनि तरंगें उत्पन्न होती हैं। साथ ही शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। सुविधानुसार कोई भी मंत्र का जाप किया जा सकता है। अगर कोई आधा घंटा हवन में बैठता है और हवन का धुआं शरीर के संपर्क में आता है तो टाइफाइड जैसी जानलेवा बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। हवन में ज्यादातर आम की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। आम की लकड़ी जलाने से वातावरण में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। साथ ही वातावरण भी शुद्ध होता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?