
PM Modi in Vantara : जानिए वनतारा में क्या है खास, जिसका खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर जाकर किया उद्घाटन ?
-
Neha
- March 10, 2025
PM Modi in Vantara : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कुछ समय पहले ही अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहे। यहां प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इसके साथ ही उनके एक कार्यक्रम की चर्चा सबसे ज्यादा रही और ये कार्यक्रम था गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में बसाए गए वनतारा का दौरा (PM Modi in Vantara)। यही वजह रही कि कई दिनों तक सोशल मीडिया ट्रेंड्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के इस दौरे की चर्चा होती रही। तो आइए आज हम इसी वनतारा के बारे में आपको बताएंगे कि आखिर इस जगह में ऐसा क्या खास है (Vantara) कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां का दौरा करने पहुंचे थे। तो चलिए शुरुआत करते हैं।
जामनगर में बनाया गया है वनतारा (PM Modi in Vantara), भारत सरकार भी कर चुकी सम्मानित
दरअसल गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में ये वनतारा (Vantara) बनाया गया है, जो कि वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर है, जहां कई तरह के जंगली जीव-जंतुओं को बसाया गया है। यहां एशियाई शेर, जिराफ, हाथी, दरियाई घोड़ा से लेकर कई अन्य वन्यजीव हैं। वनतारा को भारत सरकार की ओर से पशु कल्याण के क्षेत्र में ‘कॉरपोरेट’ कैटेगरी में भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
An effort like Vantara is truly commendable, a vibrant example of our centuries old ethos of protecting those we share our planet with. Here are some glimpses… pic.twitter.com/eiq74CSiWx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2025
करीब 3 हजार एकड़ में फैला है वनतारा, दिखने में वन्यजीवों के आईसीयू जैसा
वनतारा (Vantara) एक महत्वाकांक्षी वन्यजीव संरक्षण परियोजना है। इसकी स्थापना अनंत अंबानी ने की है और यह रिलायंस इंडस्ट्रीज व रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित है। जानकारी के मुताबिक वनतारा (PM Modi in Vantara) करीब 3 हजार एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां घायल, संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जीवों को आश्रय दिया जाता है। ऐसे में जब इसे देखते हैं तो कई बार ये वन्यजीवों का अस्पताल या आईसीयू जैसा लगता है, जहां वन्यजीवों को अलग-अलग शारीरिक परेशानियों के चलते यहां लाया गया है। यह एक तरह से ऐसे जानवरों का यह अभयारण्य है। वहीं जो बात इसे किसी सामान्य अस्पताल से अलग बनाती है (Jamnagar) वो ये कि यहां लाए गए वन्यजीवों को वैसा ही माहौल देने की कोशिश की गई है जैसा उन्हें सामान्य जंगल में मिलता है, ताकि वे अपने सामान्य माहौल में ही अपना जीवन जी सकें।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने गिर में लिया जंगल सफारी का आनंद, प्रोजेक्ट लॉयन के लिए केंद्र ने मंजूर किए हैं 2900 करोड़ रुपए
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें-वीडियो
अपनी इस वनतारा यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi in Vantara) एशियाई शेरों को निहारते, शेर के शावकों को दूध पिलाते और उन्हें दुलारते नजर आए थे। वहीं अपनी इस यात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वनतारा (Vantara) जैसा प्रयास वाकई सराहनीय हैं। यह उन लोगों की रक्षा करने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण है, जिनके साथ हम पृथ्वी पर रहते हैं।
Inaugurated Vantara, a unique wildlife conservation, rescue and rehabilitation initiative, which provides a safe haven for animals while promoting ecological sustainability and wildlife welfare. I commend Anant Ambani and his entire team for this very compassionate effort. pic.twitter.com/NeNjy5LnkO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2025
वनतारा के कर्मचारियों-चिकित्सकों से भी की मुलाकात
बता दें वनतारा का दौरा करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यहां उन समर्पित लोगों से भी बातचीत की, जो वनतारा (Vantara) (PM Modi in Vantara) के अद्वितीय संरक्षण प्रयासों में अपना योगदान दे रहे हैं। यहां तैनात पशु चिकित्सकों से लेकर देखभाल करने वालों तक, सबका अथक समर्पण यह दर्शाता है कि वे केवल जानवरों की सुरक्षा ही नहीं कर रहे, बल्कि वन्यजीवों के भविष्य को सुरक्षित करने का वनतारा का बड़ा मिशन भी पूरा कर रहे हैं।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (743)
- अपराध (70)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (290)
- दुनिया (298)
- खेल (225)
- धर्म - कर्म (363)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (427)
- हेल्थ (130)
- महिला जगत (41)
- राजस्थान (235)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (29)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (59)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (40)
- राशिफल (193)
- वीडियो (597)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..