Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi Gujrat Visit : पीएम मोदी ने गिर में लिया जंगल सफारी का आनंद, प्रोजेक्ट लॉयन के लिए केंद्र ने मंजूर किए हैं 2900 करोड़ रुपए

PM Modi Gujrat Visit : पीएम मोदी ने गिर में लिया जंगल सफारी का आनंद, प्रोजेक्ट लॉयन के लिए केंद्र ने मंजूर किए हैं 2900 करोड़ रुपए

PM Modi Gujrat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Gujrat Visit) अपने 3 दिन के गुजरात (Gujrat) दौरे पर गृह राज्य में आए हुए हैं। आज अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस के मौके पर आयोजित वन्य जीवों के मुद्दे पर एक अहम बैठक की अध्यक्षता की। वहीं इससे पहले उन्होंने यहां गुजरात में स्थित गिर राष्ट्रीय उद्यान (Gir National Park) में जंगल सफारी का आनंद लेते हुए अपने दिन की शुरुआत की और इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी साझा कीं।

 

जूनागढ़ में वन्यजीवों के लिए नेशनल रेफरल सेंटर की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री (PM Modi Gujrat Visit) ने नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक (PM Modi Gujrat Visit) में घोषणा करते हुए कहा कि इसी साल मई माह में एशियाई शेरों (Asiatic Lions) की गणना करवाई जाएगी। इसके साथ ही इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जूनागढ़ में वन्यजीवों के लिए ‘नेशनल रेफरल सेंटर’ की आधारशिला भी रखी।

 

पीएम मोदी ने महिला वनकर्मियों से भी किया संवाद

बैठक में पीएम मोदी (PM Modi Gujrat Visit) ने सासण में कुछ महिला वन कर्मियों से बातचीत की और इस दिशा में किए जाने वाले प्रयासों और उनके सामने आने वाली परेशानियों को लेकर उनके विचार जाने।

 

ये भी पढ़ें- असम में बोले पीएम मोदी- अर्थव्यवस्था लगातार स्ट्रॉन्ग हो रही

 

प्रोजेक्ट लॉयन के लिए केंद्र सरकार ने मंजूर किए 2900 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मंजूर की है। ये शेर पूरी दुनिया में सिर्फ गुजरात के 9 जिलों के 53 तालुकाओं में करीब 30 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पाए जाते हैं। इसके अलावा एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान और रोग से बचाव के लिए एक ‘राष्ट्रीय रेफरल केंद्र’ स्थापित किया जा रहा है। इससे वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?