Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी नेता ने की पुष्टि, जानें क्या कहा ?

Maharashtra : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी नेता ने की पुष्टि, जानें क्या कहा ?

Devendra Fadnavis Next Maharashtra CM : भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को पुष्टि की है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने बताया कि फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के रूप में फाइनल कर दिया गया है।
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो चुका है। भाजपा विधायक दल के नए नेता का चुनाव करने के लिए बैठक 2 या 3 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।


बीजेपी नेता ने दी जानकारी
बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि भाजपा विधायक दल के नए नेता का चुनाव 2 या 3 दिसंबर को किया जाएगा। यह बयान कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फैसले को "बिना शर्त समर्थन" देने के कुछ घंटे बाद आया है।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक- एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि देवेंद्र फडणवीस का नाम महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में तय कर लिया गया है। भाजपा विधायक दल के नए नेता का चुनाव 2 या 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक में किया जाएगा। साथ ही इससे पहले, शिंदे ने उन अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी थी जिनमें कहा जा रहा था कि उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद मिल सकता है और उनकी पार्टी गृह मंत्रालय का पोर्टफोलियो चाहती है।


देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगेगी मुहर
रामदास अठावले ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि- मुख्यमंत्री के चयन में देरी हो रही है, और यह सही है कि पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि- एकनाथ शिंदे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं, और अजित पवार ने भी अपनी राय जाहिर की है। ऐसे में, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ही इस पद के लिए सबसे संभावित उम्मीदवार हैं।


चर्चाओं के बीच शिंदे चले गए थे गांव
नाराजगी की अटकलों के बीच एकनाथ शिंदे ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि- सोमवार को होने वाली बैठक में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। शिंदे ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी ने भाजपा को समर्थन दिया है और मुख्यमंत्री पद के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी निर्णय लेंगे, वही अंतिम माना जाएगा। तीन दिन पहले शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, इसके बाद वह अपने गांव लौट गए थे। उसी वक्त से सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर यह चर्चा जोरों पर थी कि वह नाराज हैं।


भाजपा को मिली बड़ी जीत
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अकेले 132 सीटें जीतीं, जबकि सहयोगी दलों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। वहीं, महा विकास अघाड़ी (MVA) को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को सिर्फ 10 सीटें मिलीं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?