Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra: मुंबई के कुर्ला में दर्दनाक हादसा, छह की मौत, 49 घायल

Maharashtra: मुंबई के कुर्ला में दर्दनाक हादसा, छह की मौत, 49 घायल

मुंबई के कुर्ला में सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और 49 लोग घायल हो गए। यह हादसा बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ और ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बेस्ट बस के चालक ने मार्ग संख्या 332 पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ने पैदल यात्रियों एवं कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। प्रशासन को जांच में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि मरने वालों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

 

ड्राइवर से पूछताछ कर रही है पुलिस
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी, डीसीपी जोन- 5 गणेश गावड़े ने बताया कि कुर्ला में बेस्ट बस के नियंत्रण खोने की घटना में 25 लोग घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। हालांकि, अब मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ चुका है।

 

पुलिस खंगाल रही घटनास्थल के आसपास की वीडियो फुटेज
पुलिस के अनुसार हादसे की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास 500 मीटर के दायरे में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिससे हादसों के सही कारणों का पता चल सके। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। बस ड्राइवर से उसे कंट्रोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन इससे पहले की वह कुछ कर पता बस सड़क पर चल रहे लोगों पर चढ़ गई।

 

ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दबाने से हुआ हादसा
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर बस को नियंत्रण में नहीं ला सका। घबराहट में उसने ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया जिससे बस की गति और बढ़ गई। नतीजतन 30-35 लोग बस की चपेट में आ गए। मृतकों के अलावा 4 घायल लोगों की हालत गंभीर है। अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

 

बस ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला
बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि हादसा कुर्ला के बीएसमी एल. वार्ड के पास हुआ। बेस्ट की बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। लेकिन बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। बस ने पहले पैदल चल रहे लोगों को कुचला और फिर वहां खड़े कुछ वाहनों से टकरा गई। इसके बाद बस एक रिहायशी सोसायटी के गेट से टकराकर रुकी।

 

कई घायलों की हालत गंभीर
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद कार्य में जुटे और उन्होंने घायलों को पास के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई। जबकि घायल लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारी के मुताबिक, इस पर शक है कि दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना था। दुर्घटना के बाद पुलिस और परिवहन विभाक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?