Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra :  अमरावती में चुनाव अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बैग किया चेक

Maharashtra : अमरावती में चुनाव अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बैग किया चेक

Maharashtra :   महाराष्ट्र के अमरावती जिले में शनिवार को निर्वाचन अधिकारियों (Election officials) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बैग की जांच की है। यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly election) के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के लिए धामनगांव रेलवे (Dhamangaon railway) पहुंचे थे। धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरने के बाद उनके बैग की जांच की गई। अमरावती (Amravati) जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक धामनगांव रेलवे में यह प्रक्रिया की गई, जिससे यह स्थिति चर्चा का विषय बन गई।

 

राहुल गांधी के बैग की जांच
यवतमाल (Yavatmal) में शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे के बैग की जांच के बाद यह मुद्दा गरमाया। ठाकरे ने न सिर्फ इस प्रक्रिया का वीडियो बनवाया बल्कि निर्वाचन अधिकारियों से यह सवाल भी किया कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah), महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच क्यों नहीं की गई। ठाकरे के सवाल उठाने के बाद, कई अन्य वीडियो सामने आए, जिसमें निर्वाचन अधिकारी इन नेताओं जैसे शाह, शिंदे, फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी जांच करते नजर आए। दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी का बैग झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) के दौरान भी चेक किया गया था।

 

खरगे के सवाल?

 

Maharashtra :  अमरावती में चुनाव अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बैग किया चेक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि- विपक्षी नेता राहुल गांधी, जो कि एक कैबिनेट मंत्री के बराबर दर्जे के हैं, को हवाई अड्डे के आरक्षित लाउंज तक पहुंचने से रोकना गलत है। खरगे ने सवाल उठाते हुए कहा- "क्या प्रधानमंत्री के लिए शौचालय भी आरक्षित किया जा सकता है?" इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और अपनी यात्रा में हेलीकॉप्टर की कथित देरी के लिए मोदी और शाह को जिम्मेदार ठहराया और इस पर उनकी कड़ी आलोचना की।

कांग्रेस ने EC से की शिकायत

झारखंड में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को कथित तौर पर रोका गया था, इसके बाद पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करवाई थी। अगले ही दिन, राहुल गांधी के बैग की जांच की गई। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह चुनाव प्रचार में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करे। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि- विमान प्रतिबंधों के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे उनकी सार्वजनिक रैलियां या तो देर से शुरू हुईं या पूरी तरह से रद्द कर दी गईं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?