Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Politics : राजस्थान की सियासत में आज भी कायम है वसुंधरा राजे का दबदबा, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

Rajasthan Politics : राजस्थान की सियासत में आज भी कायम है वसुंधरा राजे का दबदबा, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

Rajasthan Politics : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक हफ्ते के अंतराल पर एक बार फिर आज राजस्थान और उसमें भी जयपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने महत्वाकांक्षी ईआरसीपी-पीकेसी परियोजना (ERCP-PKC Project) का शिलान्यास किया। साथ ही प्रदेश को कई और भी सौगातें दीं। इससे पहले प्रधानमंत्री राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करने जयपुर दौरे पर आए थे। बहरहाल आज के आयोजन की बात करें, तो पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में जहां जमकर भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) की कार्यशैली की तारीफ की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पीठ थपथपाई, वहीं सियासी गलियारों में एक दूसरी चर्चा सूबे की पूर्व मुखिया रही वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को लेकर भी रही।

 

मंत्री जोगाराम पटेल-प्रेमचंद बैरवा ने छुए राजे के पैर

सबसे पहले वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) पीएम मोदी के आने से पहले जैसे ही कार्यक्रम के मंच पर पहुंचीं, तो संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सरीखे कई मंत्री-विधायक वसुंधरा राजे के इर्द-गिर्द इकट्ठा होते नजर आए। वहीं डिप्टी सीएम बैरवा और संसदीय कार्यमंत्री ने तो पार्टी की वरिष्ठ नेता होने के नाते वसुंधरा राजे के पैर भी छुए। वहीं जब इतने नेताओं को वसुंधरा राजे के इर्द-गिर्द इकट्ठा होते देखा, तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ तुरंत पहुंचे और मानो जैसे नेताओं की भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि प्रदेश भाजपा में चाहे स्थितियां कैसी भी हों, लेकिन प्रदेश की राजनीति में वसुंधरा राजे का दबदबा आज भी कायम है।

 

Rajasthan Politics : राजस्थान की सियासत में आज भी कायम है वसुंधरा राजे का दबदबा, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

स्टेज के कोने पर दी वसुंधरा राजे को जगह

इससे आगे की बात करें तो कार्यक्रम में वसुंधरा राजे को स्टेज पर जगह तो दी गई, लेकिन पहली पंक्ति में बायें हाथ के आखिरी छोर पर। जानकारों का मानना है कि अगर वसुंधरा राजे को पीएम मोदी के आसपास जगह दी जाती, तो सुर्खियों और मीडिया का पूरा फोकस सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की बजाय वसुंधरा राजे पर चला जाता। इसीलिए दोनों पक्षों में संतुलन बनाते हुए वसुंधरा राजे को स्टेज पर जगह भी दी गई और उन्हें फोटो फ्रेम से बाहर भी कर दिया।

 

Rajasthan Politics : राजस्थान की सियासत में आज भी कायम है वसुंधरा राजे का दबदबा, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन करती दिखीं वसुंधरा राजे

अब इससे आगे की सबसे महत्वपूर्ण बात करें तो सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वसुंधरा राजे और पीएम मोदी एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों के चेहरे पर फैली मुस्कुराहट भी सियासी गलियारों में एक अलग ही चर्चा को हवा दे रही है। इस फोटो को लेकर कयास लग रहे हैं कि आगामी समय में जल्द ही वसुंधरा राजे को पार्टी संगठन स्तर पर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

 

Rajasthan Politics : राजस्थान की सियासत में आज भी कायम है वसुंधरा राजे का दबदबा, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

पीएम मोदी के भाषण में सिर्फ एक बार आया वसुंधरा राजे का नाम

जब पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात हो रही है, तो उनके संबोधन के जिक्र के बिना बात कुछ अधूरी सी लगती है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार के कामकाज की तारीफ करने के साथ ही डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के विकास पर बात की। लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नाम का जिक्र सिर्फ एक बार हुआ, जबकि वे 2 बार पूरे 5-5 साल के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री रही थीं। इससे भी वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समर्थकों में हताशा है।

 

Rajasthan Politics : राजस्थान की सियासत में आज भी कायम है वसुंधरा राजे का दबदबा, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

वसुंधरा राजे के अगले दांव पर है सबकी नजर

उधर सियासी जानकारों का मानना है कि अपने भाषण में वसुंधरा राजे का बहुत कम जिक्र करना और स्टेज पर भी एकदम कोने में वसुंधरा राजे को बैठाना इसी ओर इशारा कर रहा है कि भाजपा आलाकमान अब उन्हें राजनीतिक परिदृश्य से ही साइडलाइन करने का मानस बना चुका है। चर्चा तो यह भी है कि उन्हें पूर्व में केंद्रीय रक्षा मंत्री से लेकर किसी राज्य के राज्यपाल तक का पद ऑफर किया गया था, लेकिन तब वसुंधरा राजे ने ऐसे हर प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन अब जब वसुंधरा राजे की सियासत को किनारे लगाने की तैयारी भाजपा में चल रही है, ऐसे में वसुंधरा राजे का अगला दांव क्या होगा, इस पर सभी लोगों की नजरें बनी हुई हैं।

 

वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर समर्थक करते हैं शक्ति प्रदर्शन

वैसे बता दें, वसुंधरा राजे हर साल 8 मार्च को अपना जन्मदिन मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर और गोवर्धन महाराज के दर्शन कर मनाती आई हैं। ऐसे में माना तो यह भी जा रहा है कि अगर पार्टी जल्द ही उन्हें उनका सम्मान वापस नहीं लौटाती है, तो वसुंधरा राजे के अगले जन्मदिन पर होने वाला कथित शक्ति प्रदर्शन राजस्थान की सियासत (Rajasthan Politics) की तस्वीर को बदल सकता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?