Dark Mode
  • day 00 month 0000
NEP Controversy : पवन कल्याण को अब प्रकाश राज ने दिया जवाब, दक्षिण भारतीय राज्यों में तीन भाषा नीति पर विवाद जारी

NEP Controversy : पवन कल्याण को अब प्रकाश राज ने दिया जवाब, दक्षिण भारतीय राज्यों में तीन भाषा नीति पर विवाद जारी

NEP Controversy : तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन लगातार हिंदी भाषा को दक्षिण भारत के राज्यों पर न थोपने (NEP Controversy) को लेकर तीन भाषा नीति का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर सीएम एमके स्टालिन से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच अब आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम और दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता पवन कल्याण भी इस जंग में कूद गए हैं।

 

ये भी पढ़ें- परिसीमन के विवाद को लेकर सीएम स्टालिन का बयान, कही ये बात

 

डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में डब करने पर उठाए थे सवाल

उन्होंने हाल ही में अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर (NEP Controversy) बात की थी। पवन कल्याण ने कहा था कि दक्षिण भारत के राज्य अगर खुद पर हिंदी न थोपने (NEP Controversy) की मांग उठाते हैं, तो फिर यहां के फिल्म निर्माता दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में डब कर पैसा कमाना क्यों जारी रखना चाहते हैं ? पवन कल्याण ने इसे पाखंड बताते हुए और दक्षिण भारत के लोगों के इस दोहरे रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए हिंदी को देश को जोड़ने वाली भाषा बताया था। अब उनके इस बयान पर दक्षिण और हिंदी सिनेमा के अभिनेता प्रकाश राज का बयान सामने आया है।

 

प्रकाश राज बोले- यह किसी दूसरी भाषा (NEP Controversy) से नफरत करने के बारे में नहीं

पवन के बयान पर अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि अपनी हिंदी (NEP Controversy) भाषा हम पर मत थोपिए। यह किसी दूसरी भाषा से नफरत करने के बारे में नहीं है, यह हमारी मातृभाषा और हमारी सांस्कृतिक पहचान को आत्म-सम्मान के साथ बचाने के बारे में है। कृपया कोई पवन कल्याण को ये समझाए। माना जा रहा है कि इसके बाद तीन भाषा नीति को लेकर चल रहा विवाद और तेज हो सकता है।

 

स्टालिन सरकार ने राज्य बजट से हटा दिया था '₹' का सिंबल (NEP Controversy)

बता दें इससे पहले तमिलनाडु में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK सरकार ने 13 मार्च को वित्त वर्ष 2025-26 के राज्य बजट में '₹' के सिंबल को एक अन्य सिंबल से रिप्लेस कर दिया था, जो कि तमिल लिपि में रुपया शब्द के आरंभिक अक्षर 'रु' को इंगित करता है। तमिलनाडु सरकार के इस कदम पर भी काफी सियासी बयानबाजी हुई थी। भाजपा ने इस पर नाराजगी जताते हुए स्टालिन को स्टूपिड कहा था, तो केंद्रीय वित्त मंत्री ने पूछा था कि 2010 में जब सिंबल बना था तब इसका विरोध DMK ने क्यों नहीं किया।

 

के. अन्नामलाई ने डीएमके सरकार को बताया मूर्ख

उधर तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक्स पोस्ट में सीएम एमके स्टालिन (NEP Controversy) को स्टूपिड बताया। उन्होंने लिखा कि ₹ के सिंबल को तमिलनाडु के रहने वाले थिरु उदय कुमार ने डिजाइन किया था। वे DMK के पूर्व विधायक के बेटे हैं। तमिल द्वारा डिजाइन किए गए रुपए के प्रतीक को पूरे भारत ने अपनाया, लेकिन DMK सरकार ने राज्य बजट में इसे हटाकर मूर्खता का परिचय दिया है।

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?