Dark Mode
  • day 00 month 0000
23 फरवरी को होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

23 फरवरी को होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा और टीम इंडिया अपने मैच यूएई में खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैचों की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया है। इसे लेकर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और UAE के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच बैठक हुई। शेख नाहयान यूएई के वरिष्ठ मंत्री हैं और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं।

 

पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, 'पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूएई को तटस्थ स्थल के रूप में चुना है।' पाकिस्तान बनाम भारत लीग मैच 23 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में दो अन्य टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। ये सभी मैच दुबई में होने की संभावना है।

 

हाई ब्रीड मॉडल पर होंगे भारत के मैच

बता दे भारत के सभी मैच हाई ब्रीड मॉडल पर हो रहे है भारत ने सुरक्छा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था जिसके कारण भारत के सभी मैच दुबई में रखे गए है जिसमे दो सेमीफाइनल 4 मार्च (बिना रिजर्व डे के) और 5 मार्च (रिजर्व डे के साथ) के लिए निर्धारित हैं। 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भी रिजर्व डे है। पहला सेमीफाइनल, अगर भारत उस चरण में पहुंचता है, तो यूएई में खेला जाएगा। अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता है, तो मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। फाइनल लाहौर में आयोजित किया गया है, अगर भारत वहां तक पहुंचता है तो मुकाबला UAE में खेला जाएगा।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?