Baba Siddique Murder Case : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Renuka
- November 11, 2024
Baba Siddique : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री (Maharashtra minister) और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की संयुक्त टीम ने शूटर शिवकुमार (Shivkumar) को नानपारा(Nanpara) , बहराइच से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बताया गया कि शिवकुमार नेपाल भागने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसे शरण देने में मदद करने वाले चार अन्य आरोपियों को भी बहराइच से गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी से पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार (Shiv Kumar) ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं । और पुणे (Pune) में स्क्रैप का काम करते थे। साथ ही उसने बताया कि- उसकी और शुभम लोनकर की स्क्रैप की दुकान पास-पास थी, और शुभम लोनकर लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करता है। शिव कुमार ने यह भी बताया कि- शुभम ने उसकी बात स्नेपचैट के जरिए लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई से कई बार करवाई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बदले उसे बताया गया था कि हत्या के बाद उसे दस लाख रुपये मिलेंगे। और इसके अलावा हर महीने उसे कुछ न कुछ पैसे मिलते रहेंगे।
आपको बता दें कि शिव कुमार (Shiv Kumar) ने खुलासा करते हुए कहा कि- हमें हत्या के लिए हथियार, कारतूस, सिम कार्ड और मोबाइल फोन शुभम लोनकर और मो. यासीन अक्तर ने उपलब्ध कराए थे। हत्या के बाद हमारी आपसी बातचीत के लिए तीनों शूटर्स को नए सिम और मोबाइल फोन दिए गए थे। हम लोग पिछले कुछ दिनों से मुंबई में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की रेकी कर रहे थे और 12 अक्टूबर 2024 की रात को उपयुक्त मौका देखकर हमने उनकी हत्या को अंजाम दिया।
यूपी STF के साथ कार्रवाई
मुंबई क्राइम ब्रांच के छह अधिकारियों और 15 पुलिसकर्मियों की एक टीम ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सभी आरोपियों को अब मुंबई लाया जा रहा है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ के दौरान हत्याकांड की साजिश से जुड़े हर पहलू को सामने लाने की कोशिश की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य मामले के सभी कड़ियों को जोड़कर सच्चाई तक पहुंचना है।
STF ने की पूछताछ
STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरोपियों को पकड़ने के बाद उन्हें होटल में ले जाकर दो घंटे तक गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान होटल का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया था, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर न आ सके। उस दौरान यह जानकारी सामने आई कि आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। ऑपरेशन की सफलता में एसटीएफ के प्रभारी प्रमेश कुमार शुक्ल सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे। इस अभियान के परिणामस्वरूप पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जो आगामी जांच के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..