Dark Mode
  • day 00 month 0000
08 जुलाई 2025 की राजस्थान की टॉप 11 खबरें

08 जुलाई 2025 की राजस्थान की टॉप 11 खबरें

  • लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया और स्टेडियम पुनर्विकास को लेकर नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चूरू दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई आयोजित की, वहीं प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से भेंट कर पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोककर बीकानेर व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में लाने और जल संसाधन विकास, सिंचाई व नदी संरक्षण परियोजनाओं पर चर्चा की।
  • गुरु पूर्णिमा पर्व पर साधु-संतों व पुजारियों के सम्मान हेतु प्रदेश की उत्सव समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई, जिसमें मदन राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित पदाधिकारियों ने राज्य व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजन की कार्य योजना पर चर्चा की।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान 100% दृष्टिहीन शिक्षकों से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने स्थानांतरण संबंधी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों को इच्छित कार्यस्थलों पर स्थानांतरण के निर्देश दिए।
  • गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने डीग जिले के पूंछरी गांव में मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा की सुनिश्चितता के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण कर सेवाभाव से कार्य करने का संदेश भी दिया।
  • जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान, संपर्क पोर्टल पर परिवाद निस्तारण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और पेयजल एवं बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों ने योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।
  • नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने प्रशासनिक पक्षपात व विकास कार्यों में भेदभाव के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया, जिसमें भारी पुलिस बल के बावजूद उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध जारी रखा । उपमहापौर ने एकता और संघर्ष की अहमियत पर जोर दिया।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सांगोद के श्यामपुरा और गलाना गांवों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारियों और सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री ने ग्रामीणों को सफाई की शिकायत तुरंत रिपोर्ट करने और सुधार सुनिश्चित करने को कहा।
  • राजस्थान में बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग के अनुसार- 10 से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है, जिसमें कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभागों में मेघगर्जन, तेज हवाओं और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?