Dark Mode
  • day 00 month 0000
03 July 2025 राजस्थान की टॉप 11 समाचार

03 July 2025 राजस्थान की टॉप 11 समाचार

  • सीएम भजनलाल शर्मा सवाई माधोपुर दौरे पर बालेर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अंत्योदय संबल पखवाड़े के शिविर का अवलोकन किया और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानेसर में शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की और कहा कि लोकतंत्र की जड़ें स्थानीय स्वशासन में हैं। नगर निकायों की बैठकें नियमित और जवाबदेह हों, ताकि जनता की भागीदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब संवाद, जवाबदेही और सहभागिता हर स्तर पर कायम रहे।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए नागरिकों को आश्वासन भी दिया ।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने श्रीगंगानगर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में देवतुल्य नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, साथ ही ‘नए भारत के नए राजस्थान’ में सुशासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई ।
  • खैरथल-तिजारा जिले के तिजारा में 4 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ग्राम असलीमपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का निरीक्षण करेंगे साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी एवं प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है।
  • कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी की ई-बाइक पर टक्कर मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया, ई-बाइक में 900 ग्राम सोना रखा था, जिनकी कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई गई, पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है, लेकिन लुटेरे अभी फरार हैं और मामले की जांच जारी है।
  • बूंदी जिला अस्पताल में देर रात बिजली कटने से ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के कारण मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने मृतक मरीज को कैंसर से संबंधित बताया हैं।
  • डूंगर कॉलेज के छात्रों ने भ्रष्ट स्टोर कीपर को हटाने की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन जारी है। छात्रों का कहना है कि- पूर्व में प्रिंसिपल को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कर्मचारी को हटाया नहीं जाता।
  • बहरोड़ के शाहजहांपुर हाईवे पर कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है। प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटे हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। आग के कारणों की जांच जारी है।
  • राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और तेज बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?