Dark Mode
  • day 00 month 0000
01 जुलाई 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

01 जुलाई 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल ने आज मुख्यमंत्री निवास पर ब्रह्मधाम आसोतरा के पूज्य संत तुलछाराम महाराज के शिष्य, पूज्य श्रीवेदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज का स्नेहिल स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उनके पावन सान्निध्य में आशीर्वाद प्राप्त किया।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सवाई जयसिंहपुरा में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा’ के तहत आयोजित जनकल्याणकारी शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।
  • चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने "स्टॉप डायरिया अभियान" का राज्य स्तरीय शुभारंभ करते हुए ORS पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित की और बताया कि 1 जुलाई से 15 अगस्त तक दस्त रोग की रोकथाम हेतु यह अभियान प्रदेशभर में संचालित होगा।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान आमजन से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
  • डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों के तहत परिक्रमा मार्ग पर जलभराव, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को मानसून में जल निकासी और बेहतर प्रबंधन के लिए तत्पर रहने को कहा।
  • भिवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस पर सरकारी जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए और श्याम वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता भी उपस्थित थे।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में भिवाड़ी में जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण बैठक में औद्योगिक क्षेत्र CETP संचालन, दूषित पानी नालों में छोड़े जाने और सिंगल यूज प्लास्टिक पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित विभागों को तेजी से कार्यवाही और जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
  • कोटा में जिला कलक्टर पीयूष ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर समय पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और लैब टेस्टिंग पर भी जोर दिया। बैठक में विभिन्न सड़क, पुलिया और अन्य विकास कार्यों की जानकारी साझा की गई।
  • बीकानेर संभाग में पहली बार DNA परीक्षण की लेबोरेट्री की स्थापना की गई है, अब आपराधिक मामलों की रिपोर्ट स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी, जिससे त्वरित न्याय संभव होगा। लैब अपग्रेडेशन कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त, ASP सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक और कनिष्ठ अभियंता 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
  • राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने भरतपुर, अलवर, दौसा, करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में तेज हवाओं व भारी बारिश को लेकर अगले 3 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?