
ड्रीमलाइनर पर उठा सवाल, एअर इंडिया ने PAC में दी सफाई
-
Chhavi
- July 8, 2025
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 भयानक हादसे का शिकार हो गई थी। टेक-ऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही विमान मेघाणी नगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 241 यात्री और चालक दल सहित कुल 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें मेडिकल कॉलेज के 19 छात्र भी शामिल थे। इस हादसे को लेकर संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी (PAC) में मंगलवार को गर्मागर्म चर्चा हुई।
बैठक के दौरान एअर इंडिया ने अपने जवाब में कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जिस बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर पर उठा सवाल से यह उड़ान भरी गई थी, वह दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है। कंपनी ने बताया कि फिलहाल दुनिया भर में 1,000 से अधिक ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भर रहे हैं और यह टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के लिहाज से उन्नत है। कंपनी ने कहा कि वह जांच एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और खुद भी इस हादसे से बेहद चिंतित है।
PAC की इस बैठक में एअर इंडिया के CEO विल्सन कैम्पबेल, DGCA, AAI, MoCA, BCAS और अन्य विमानन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सांसदों ने सवाल उठाए कि आखिर सुरक्षा मानकों में चूक कैसे हुई और इस हादसे से पहले क्या कोई चेतावनी थी। कुछ सांसदों ने BCAS से सभी एयरलाइनों का सेफ्टी ऑडिट तुरंत शुरू करने की मांग भी रखी। उन्होंने DGCA की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए।
इस बीच, विमान हादसे की जांच कर रहे एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की NTSB एजेंसी भी जांच में शामिल है। ब्लैक बॉक्स (CVR और FDR) मिलने के बाद जांच तेज़ हो गई है। अब इस पूरे हादसे से जुड़े अहम सवालों के जवाब जल्द सामने आने की उम्मीद है। यह मामला अब सिर्फ तकनीकी जांच का नहीं, बल्कि देश की विमानन सुरक्षा प्रणाली की गंभीर परीक्षा बन चुका है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें:The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1676)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (706)
- खेल (344)
- धर्म - कर्म (525)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (408)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (213)
- महाराष्ट्र (131)
- बिहार (108)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (86)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (313)
- वीडियो (1025)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..