Dark Mode
  • day 00 month 0000
छांगुर बाबा पर पहली बार बोले योगी आदित्यनाथ, कहा-ऐसी सजा दी जाएगी...

छांगुर बाबा पर पहली बार बोले योगी आदित्यनाथ, कहा-ऐसी सजा दी जाएगी...


अवैध धर्मांतरण के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है। उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने अपना कड़ा रुख देते हुए कहा है कि 'छांगुर बाबा को सजा दी जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बनेगा।'


छांगुर बाबा पर कार्रवाई पर सोशल मीडिया एक्स पर सीएम ने लिखा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।

 

सीएम योगी ने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने। कुल मिलाकर धर्मांतरण को लेकर यूपी सीएम बेहद सख्त हैं और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की खुली छूट दे दी है।



छांगुर बाबा विवाद की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। एटीएस समेत अन्य एजेंसियां जांच-पड़ताल में लगी हुई हैं। एटीएस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छांगुर के धर्मांतरण गैंग में 18 सदस्य हैं। अब तक छांगुर समेत 4 गिरफ्तार हो गए हैं और 14 की तलाश जारी है। गोंडा, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, औरैया व पुणे से इनके रिश्ते सामने आए हैं।

 

इसके पहले छांगुर बाबा पर कार्रवाई में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और और उसके आलीशान मकान पर बुलडोज़र से कार्रवाई की गई थी। छांगुर बाबा पर हिंदुओं को बहला-फुसलाकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि उसने इस काम के लिए विदेशों, खासकर मिडिल ईस्ट से फंडिंग प्राप्त की और उस पर 100 करोड़ की अवैध संपत्ति बनाई। जमालुद्दीन का फाइनेंसर मोहम्मद अहमद खान भी पुलिस की रडार पर है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?