
ट्रंप का 50% टैरिफ काउंटडाउन, US ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैक्स नोटिस जारी
-
Anjali
- August 26, 2025
ट्रंप का 50% टैरिफ काउंटडाउन अब आख़िरी घंटों में पहुँच गया है. US ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैक्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नया नियम 27 अगस्त 2025 को सुबह 12:01 बजे (EST) से लागू होगा. यानी भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों पर अब कुल 50% टैक्स देना होगा. यह बड़ा झटका सीधे तौर पर US India Trade War 2025 को और तेज कर देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि भारत इस दबाव से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की ट्रंप टैक्स पॉलिसी चाहे कितनी भी सख्त क्यों न हो, भारत कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगा. मोदी ने जनसभा में कहा, हम पर चाहे कितना भी दबाव आए, हम अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे. यह बयान सीधे भारत पर अमेरिकी टैक्स नोटिस का जवाब माना जा रहा है.
अमेरिका का आरोप है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर मॉस्को को यूक्रेन युद्ध में अप्रत्यक्ष मदद कर रहा है. इसी कारण ट्रंप प्रशासन ने 25% अतिरिक्त टैक्स नोटिस जारी किया. अब 7 अगस्त से लगे 25% टैरिफ के साथ मिलाकर भारत पर कुल ट्रंप का 50% टैरिफ काउंटडाउन पूरा हो जाएगा. इससे भारत के 87 बिलियन डॉलर के निर्यात पर गहरा असर पड़ने वाला है.
सबसे ज्यादा नुकसान कपड़ा, रत्न-आभूषण, चमड़ा, रसायन, समुद्री उत्पाद और ऑटो पार्ट्स सेक्टर को होगा. हालांकि फार्मा, सेमीकंडक्टर और ऊर्जा सेक्टर को छूट दी गई है. फिर भी US India Trade War 2025 का असर भारतीय बाजार और रोज़गार पर दिख सकता है. विदेश मंत्रालय ने भारत पर अमेरिकी टैक्स नोटिस को अनुचित बताते हुए कहा है कि यह भारत की ऊर्जा ज़रूरतों पर सीधा हमला है.
डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से ही ट्रंप टैक्स पॉलिसी आक्रामक रही है. पहले 25% टैरिफ लगाया गया और अब एक और 25% अतिरिक्त टैक्स नोटिस जारी कर कुल 50% शुल्क वसूला जाएगा. यह कदम ब्राजील जैसी दरों के बराबर है और एशिया-प्रशांत के अन्य देशों से कहीं ज्यादा है. यही वजह है कि अब हर तरफ चर्चा है कि US ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैक्स का यह फैसला दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ा देगा.
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1999)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (811)
- खेल (369)
- धर्म - कर्म (610)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (474)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (166)
- टेक्नोलॉजी (183)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (5)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..