
पढ़िए आज 7 जुलाई की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- July 7, 2025
- मुख्यमंत्री निवास पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी की उपस्थिति में खान विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य की खनिज संपदा के समुचित दोहन पर भी जोर दिया गया।
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने चौमू प्रवास के दौरान हुए आत्मीय स्वागत पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और देवतुल्य जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस स्नेह और सम्मान से उनका अभिनंदन हुआ, वह उनके लिए प्रेरणादायक है। बैरवा ने इसे जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की ताकत का प्रतीक बताया।
- कोटा के नया गांव में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम में मंत्री मदन दिलावर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में सहभागिता की। उन्होंने इसे माँ के स्नेह और बलिदान को समर्पित हरियाली का उत्सव बताया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने श्रीनगर में पर्यटन सचिवों की बैठक में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए पर्यटन को रोजगार, विकास और सांस्कृतिक पहचान का माध्यम बनाना ज़रूरी है। उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक वैश्विक गंतव्य’ विज़न को साकार करने के लिए राज्यों के सहयोग और केंद्र-राज्य समन्वय की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
- कोटा के मोड़क गांव में मोहल्ला बैठक के दौरान 11वीं की छात्रा आयुषी कुमावत की शिकायत पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षिका सविता मीणा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। छात्रा ने आरोप लगाया कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते शिक्षिका ने जानबूझकर उसे परीक्षा में फेल किया। मंत्री को पता चला कि शिक्षिका के खिलाफ पहले से कई शिकायतें थीं और कोर्ट से स्टे लेने के बाद भी वह विद्यालय में कार्यरत थी।
- डीग में मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर होने वाले मेले में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर सफाई, पानी, बिजली और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिमय हो गया है।
- भिवाड़ी के THD गार्डन, थड़ा में "ऑपरेशन सिंदूर" में शहीद वीरों को समर्पित प्रथम स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक बच्ची द्वारा फीता काटकर की गई, जिससे माहौल भावुक हो गया। आयोजक अखिलेश यादव और सोसाइटी पदाधिकारियों सहित सैकड़ों लोग इस पुण्य कार्य में शामिल हुए।
- कोटा शहर में दिनदहाड़े हुई 90 लाख की सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने मात्र 90 घंटे में खुलासा कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया। आरोपियों ने Ola स्कूटी में रखे करीब 900 ग्राम सोना हथियार की नोक पर लूटा था। पुलिस ने सीसीटीवी, साइबर टीम और विभिन्न शहरों में दबिश देकर वारदात से जुड़े अपराधियों को पकड़ा।
- राज्य सरकार ने पहलवानों के कल्याण के लिए बड़ी पहल करते हुए घोषणा की है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के राजस्थान केसरी रहे पहलवानों को प्रति माह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। जनुथर में आयोजित सम्मान समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता ने इस योजना की घोषणा
- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी में CETP और STP प्लांट का औचक निरीक्षण कर जलभराव की गंभीर समस्या का जायजा लिया और जिला प्रशासन को जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक साल में भिवाड़ी को स्वच्छ शहर बनाने का लक्ष्य है।
- जोधपुर के विधायक जोगराम पटेल ने कूड़ी भगतासनी क्षेत्र को नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद सेक्टर-1 स्थित सेंट्रल पार्क से स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर महापौर विनिता सेठ, पार्षदगण और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। आयोजन के दौरान स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया गया।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1665)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (703)
- खेल (343)
- धर्म - कर्म (523)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (407)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (212)
- महाराष्ट्र (129)
- बिहार (108)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (312)
- वीडियो (1023)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%