Dark Mode
  • day 00 month 0000
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का राज ठाकरे पर तीखा हमला:

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का राज ठाकरे पर तीखा हमला: "अगर हिम्मत है तो माहिम जाकर दिखाओ!"


राज ठाकरे (Raj Thakre) के हालिया बयान "पीटो, लेकिन वीडियो मत बनाओ" पर अब सियासत गरमा गई है। इस बयान के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों पर "सस्ती राजनीति" करने का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए कि क्या महाराष्ट्र में सिर्फ हिंदी बोलने वालों को ही टारगेट किया जाएगा?


भाजपा सांसद निशिकांत दुबे तीखा बयान देते हुए कहा “आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं। आपके पास खुद के कौन से उद्योग हैं? अगर आप इतने साहसी हैं और हिंदी बोलने वालों को पीटते हैं, तो आपको उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटना चाहिए।”

 

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को खुले शब्दों में चुनौती देते हुए कहा “अगर आप इतने बड़े 'बॉस' हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आइए – बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु आइए – 'तुमको पटक पटक के मारेंगे'।”


निशिकांत दुबे ने स्पष्ट किया कि और कहा कि 'हम मराठी का सम्मान करते हैं मराठी एक आदरणीय भाषा है। हम छत्रपति साहू जी महाराज, छत्रपति शिवजी जी महाराज तात्या टोपे से लेकर सबका सम्मान करते हैं। बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, गोपाल कृष्ण गोखले, जिन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में योगदान दिया है। हम तो सभी मराठी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं।

 

BJP सांसद ने यह भी कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे जैसे नेता अब केवल बीएमसी चुनाव 2025 को ध्यान में रखकर भड़काऊ और विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं। ठाकरे बंधु जो कर रहे हैं हम उसका प्रतिकार करते हैं।

 

उन्होंने एक और तीखा तंज कसते हुए कहा “अगर राज ठाकरे में हिम्मत है तो वे माहिम जाएं और माहिम दरगाह के सामने किसी भी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को पीटकर दिखाएं।”

 

मनसे नेता राज ठाकरे ने हाल ही में एक सभा में कहा था कि "अगर कोई बाहर वाला (हिंदी भाषी) नियम तोड़े तो उसे पीटो, लेकिन वीडियो मत बनाओ", जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और उसकी तीखी आलोचना भी हुई।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?