Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra News: पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक की घर वापसी, कांग्रेस ने रद्द किया निलंबन

Maharashtra News: पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक की घर वापसी, कांग्रेस ने रद्द किया निलंबन

महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम मोड़ आया है, जहां कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र मुलक (Rajendra Mulak) का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया है। पूर्व मंत्री मुलक ने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बगावत करते हुए रामटेक सीट से निर्दलीय (independent candidate) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। इस वजह से कांग्रेस ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

 

हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला की उपस्थिति में मुलक का औपचारिक रूप से निलंबन वापस लिया गया। इस मौके की तस्वीर पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।

 

इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आधिकारिक तौर पर राजेंद्र मुलक (Rajendra Mulak) की पार्टी में वापसी की घोषणा की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी. एम. संदीप और कुणाल चौधरी भी उपस्थित थे।

 

 

गौरतलब है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में रामटेक सीट महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तहत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को दी गई थी। लेकिन मुलक ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए पार्टी लाइन से हटकर कदम उठाया। इस सीट से एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के उम्मीदवार आशीष जायसवाल ने 1,07,967 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि निर्दलीय (independent candidate) उम्मीदवार के रूप में लड़ते हुए राजेंद्र मुलक को 81,412 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे।

 

अब, पार्टी में उनकी वापसी से कांग्रेस को आगामी चुनावों में रामटेक क्षेत्र में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?