Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए देशभर की 06 जुलाई 2025 की खबरें

जानिए देशभर की 06 जुलाई 2025 की खबरें

  • गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आणंद में देश के पहले राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय 'त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी' के भूमि पूजन समारोह में भाग लिया, जिसे पीएम मोदी के सहकारिता के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया गया।
  • सीएम मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित समन्वय भवन में आयोजित 'सहकारी युवा संवाद' कार्यक्रम में भाग लिया और युवाओं को सहकारिता आंदोलन से जुड़ने का संदेश दिया।
  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे जाम की समस्या कम होगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक समेत अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा की।
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगरा तराई में खेत में धान की रोपाई कर किसानों के त्याग और समर्पण को सराहा, साथ ही किसानों को अन्नदाता और संस्कृति के वाहक भी बताया।
  • हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। यह कार्यक्रम तिब्बती मंदिर त्सुगलागखांग में आयोजित किया गया।
  • पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ में वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता को रेखांकित करते हुए जनभागीदारी की अपील की।
  • सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री एम.एल. खट्टर और टीम हरियाणा के साथ जामनगर स्थित रिलायंस पेट्रोलियम रिफाइनरी का अवलोकन किया। यह संयंत्र भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और तकनीकी प्रगति का प्रतीक है।
  • महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे करीब दो दशक बाद एक मंच पर दिखाई दिए। वहीं 'आवाज मराठीचा' रैली में तीन-भाषा फॉर्मूले वापसी को मराठी अस्मिता की जीत बताया।
  • दिल्ली में पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय कृष्णकांत के पोते विराट कांत ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी ने इसे युवाओं के जुड़ाव की दिशा में अहम कदम बताया।
  • ओडिशा में बहुदा यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की वापसी को लेकर श्रद्धालु उल्लासपूर्वक नृत्य और भजन कीर्तन करते नजर आए। श्री गुंडिचा मंदिर से जगन्नाथ मंदिर की यह यात्रा आस्था और उत्सव का प्रतीक है।
  • देश के कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात हैं तो गुजरात के बनासकांठा में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने गुजरात में 7 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?