Dark Mode
  • day 00 month 0000
'बिहार की बेटी' से मुलाकात: त्रिनिदाद में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत

'बिहार की बेटी' से मुलाकात: त्रिनिदाद में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा कर एक बार फिर भारत और विश्व के रिश्तों को गहराई दी है। ये किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 1999 के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा है और इस दौरे ने भारतीयों के दिलों को गर्व से भर दिया। पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पारंपरिक भारतीय परिधान में पूरी कैबिनेट के साथ उनका स्वागत किया।

 

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कमला प्रसाद बिसेसर को ‘बिहार की बेटी’ कहकर पुकारा। उन्होंने बताया कि उनका पैतृक संबंध बिहार के बक्सर जिले से है और उन्होंने खुद उस धरती की यात्रा भी की है। पीएम ने गर्व के साथ कहा, "कमला जी के पूर्वज बक्सर से थे, और आज भी उन्हें वहां 'बिहार की बेटी' कहा जाता है।" मोदी ने यह भी जोड़ा कि त्रिनिदाद में बड़ी संख्या में लोग बिहार से जुड़े हैं और ये रिश्ता सिर्फ खून का नहीं, संस्कृति और भावना का है।

 

जैसे ही पीएम मोदी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, उनका स्वागत पारंपरिक भोजपुरी चौताल की धुनों से किया गया। यह दृश्य देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। पीएम मोदी ने इस पल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "त्रिनिदाद और टोबैगो में गूंजा भोजपुरी चौताल!"

 

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें देश के विकास का मजबूत स्तंभ बताया। साथ ही वे अपने साथ राम मंदिर की प्रतिकृति, प्रयागराज के संगम का पवित्र जल और अयोध्या की सरयू नदी का जल भी लेकर गए, जो भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच भावनात्मक संबंध को और भी गहरा करता है।

 

पीएम मोदी ने बिहार की विरासत को वैश्विक पहचान देते हुए कहा, "बिहार की धरती सिर्फ भारत की नहीं, पूरी दुनिया की धरोहर है। लोकतंत्र, शिक्षा और कूटनीति में बिहार ने हमेशा मार्ग दिखाया है।" यह ऐतिहासिक दौरा केवल एक राजनयिक यात्रा नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और संस्कृति की विश्व में गूंज है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?