Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी ने घाना में Rare Earth Minerals पर किया बड़ा करार, कांपा ड्रैगन

PM मोदी ने घाना में Rare Earth Minerals पर किया बड़ा करार, कांपा ड्रैगन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे के पहले चरण में घाना पहुंचे, जहां उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। सबसे महत्वपूर्ण समझौता रेयर अर्थ मिनरल्स माइनिंग (rare earth minerals mining) के क्षेत्र में हुआ, जो भारत की तकनीकी और ऊर्जा जरूरतों के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।

 

पीएम मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा जैसे क्षेत्रों को भी शामिल किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और घाना ने अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार (India Ghana partnership) को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने घाना को भारत का विकास यात्रा में “सह-यात्री” बताया।

 

 

 

भारत-घाना का यह करार चीन के लिए एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है। रेयर अर्थ मिनरल्स माइनिंग (Rare earth minerals mining) पर चीन की पकड़ के कारण भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) प्रोजेक्ट्स में समस्याएं आ रही थीं। लेकिन अब घाना के साथ इस समझौते के बाद भारत ने चीन के एकाधिकार को चुनौती देने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।

 

आतंकवाद के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं ने साझा रुख अपनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने के लिए भारत और घाना मिलकर सहयोग बढ़ाएंगे।"

 

यह दौरा भारत की अफ्रीका नीति को और मजबूती देने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर रणनीतिक संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?