Dark Mode
  • day 00 month 0000
Latur: लातूर में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने किया गडकरी के हेलीकॉप्टर की जांच-पड़ताल

Latur: लातूर में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने किया गडकरी के हेलीकॉप्टर की जांच-पड़ताल

Maharashtra :  लातूर (Latur) में बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) के समर्थन में सभा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों (officials) ने जांच की है। इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी।
महाराष्ट्र के लातूर में मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन (Union Road Transport) और राजमार्ग मंत्री (Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने जांच की गई । यह कार्रवाई उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच के बाद हुई थी। आपको बता दें कि-चुनाव आयोग (Election Commission) के सूत्रों के मुताबिक यह कदम आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का हिस्सा था। जिससे निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लिया जाता है। इंडियन एक्सप्रेस ने चुनाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि गडकरी के हेलीकॉप्टर की जांच के दौरान अधिकारियों ने अंदर रखे कई बैगों को खोलकर उनकी तलाशी ली।


नितिन गडकरी का हेलीकॉप्टर की जांच
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लातूर जिले के औसा विधानसभा (Ausa assembly) क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार (BJP candidate) अभिमन्यु पवार के समर्थन में मंगलवार को प्रचार करने पहुंचे। उसी दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गडकरी के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की है। यह जांच- पड़ताल चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। जो चुनावी प्रक्रिया में समानता बनाए रखने के उद्देश्य से की जाती है। वहीं सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने यह कदम आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को ध्यान में रखते हुए की है।


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का दौर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के दौरान बड़े नेताओं की चुनावी रैलियों का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते नेताओं को एक दिन में कई रैलियां करने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ रहा है। चुनाव आयोग जो समय-समय पर नेताओं की गाड़ियों की जांच करता है साथ ही अब हेलीकॉप्टर और बैग की तलाशी भी शुरू कर दी है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष खासकर शिवसेना (Shiv Sena) ने नाराजगी भी जताई है। वहीं पार्टी ने आरोप लगाया है कि- चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे की सार्वजनिक बैठकों के दौरान तलाशी ली है, और सिर्फ दो दिन के भीतर उनकी दो बार जांच की गई। शिवसेना ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे पक्षपाती और अपमानजनक कदम करार दिया है।

 

20 नवंबर को होगा मतदान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) लातूर में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। वहीं जानकारी के मुताबिक जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर लैंड किया उसी दौरान चुनाव अधिकारी हेलीकॉप्टर पर चढ़ गए और वहां रखे बैगों की जांच करते हैं। यह घटना उस समय हुई जब चुनाव आयोग (Election Commission) के सूत्रों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की चेकिंग को 'लेवल प्लेइंग फील्ड' के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का हिस्सा बताया था। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक- यह कदम निष्पक्षता और समानता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। ताकि सभी नेताओं और दलों के बीच एक समान वातावरण रहे और चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी बने। वहीं आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा । जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा । साथ ही राज्य में सभी 288 सीटों पर एक चरण में ही मतदान संपन्न होगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?