
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को दी बड़ी राहत
-
Renuka
- August 6, 2025
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बाढ़ (flood) की भयावह स्थिति से निपटने के लिए खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। वहीं सीएम योगी औरैया (Auraiya) जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने राहत सामग्री वितरित की और स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक पीड़ित तक सहायता पहुंचना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सीएम योगी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र
बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) ने जनपद औरैया (Auraiya) में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों को बाढ़ राहत सहायता किट का वितरण भी किया । इसी के साथ सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि- हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी भी साझा की है।
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद आगरा और औरैया के मध्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 5, 2025
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/TpEvzVHmJm
सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
बताया जा रहा है कि सीएम योगी (CM Yogi) ने बताया कि- सरकार लगातार राहत और बचाव के कार्य कर रही है। NDRF, SDRF और पीएसी फ्लड यूनिट की टीमें राहत कार्यों में लगी हैं। एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 और पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें वर्तमान में 21 जनपदों में सक्रिय हैं। 1250 से अधिक नौकाएं तैनात की गई हैं जिससे प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन संभव हो सके। सभी जिलों में कंट्रोल रूम, बाढ़ चौकी, और भोजन व्यवस्था की गई है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि- उत्तरप्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने घरों में फंसे लोगों को सूखा राशन भेजा है, जिसमें आलू, आटा, चावल, तेल सहित जरूरी सामग्री शामिल है। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ
सीएम योगी (CM Yogi) ने बाढ़ पीड़ितों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया है । उन्होंने बताया कि- किसी व्यक्ति की मृत्यु पर चार लाख रुपये की सहायता राशि, मकान बह जाने पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा और पशु हानि पर भी आर्थिक सहयोग मिलेगा ।
जनपद औरैया में आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों को बाढ़ राहत सहायता किट का वितरण किया। @UPGovt आपके साथ है, आपको हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। pic.twitter.com/oEenjRK0yZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2025
सीएम योगी (CM Yogi) ने औरैया (Auraiya) के अस्ता मुस्तकिल, फरिहा गांव, चपटा गांव, सैदपुर, क्योंटरा, भरसेन, सलैया व जयकरन का पूर्वा जैसे क्षेत्रों के लाभार्थियों को कृषि अनुदान, मुख्यमंत्री आवास योजना और आपदा राहत राशि के चेक प्रदान किए। शोक संतप्त परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मदद दी गई।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2264)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (67)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..