Dark Mode
  • day 00 month 0000
दुर्गा विसर्जन का जश्न बना मातम: आगरा में नदी हादसे में 13 लोग डूबे, तीन की मौत

दुर्गा विसर्जन का जश्न बना मातम: आगरा में नदी हादसे में 13 लोग डूबे, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। डूंगरवाला उंटगन नदी और ताजगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोपहर में 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। हादसे के बाद चीख -पुकार मच गई।

 

आगरा दुर्गा विसर्जन हादसा तब हुआ जब प्रतिमा विसर्जन के लिए दोपहर करीब ढाई बजे एक जगह नदी में 8 लड़के और दूसरी जगह 5 लड़के उतरे। नदी का बहाव अचानक तेज हो गया। तभी सभी अचानक डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विष्णु नामक युवक को बचा लिया। आगरा नदी दुर्घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें अब तक तीन युवकों का शव देर रात में बरामद हुआ। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
.

जानकारी के मुताबिक आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुसियापुर में चामड़ माता के मंदिर के पास नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई थी। दशहरा के दिन दुर्गा मूर्ति के विसर्जन के लिए गांव के करीब 40-50 पुरुष, महिलाएं और बच्चे उटंगन नदी के पास पहुंचे। इनमें विष्णु (20), ओमपाल (25), गगन (24), हरेश (20), अभिषेक (17), भगवती (22), ओके (16), सचिन पुत्र रामवीर (26), सचिन पुत्र ऊना (17), गजेंद्र (17) और दीपक (15) गहरे पानी मूर्ति विसर्जन के लिए चले गए।


दुर्गा विसर्जन डूबने की घटना के बाद युवकों को डूबने से बचाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन जबतक कोई प्रयास होता नदी के तेज बहाव में अधिकतर बहते हुए काफी दूर चले गए। कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक विष्णु को पानी में से निकाल लिया। नाजुक होने के चलते उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

 

आगरा दुर्गा विसर्जन हादसा में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। तलाश के करीब डेढ़ घंटे बाद ओमपाल और गगन को पानी से निकाल लिया गया मगर अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। नदी में डूबे 9 लोगों की तलाशी में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?