Dark Mode
  • day 00 month 0000
यूपी में छात्रों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा, सीएम योगी ने किया छात्रवृत्ति ट्रांसफर का ऐलान

यूपी में छात्रों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा, सीएम योगी ने किया छात्रवृत्ति ट्रांसफर का ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी राहत देते हुए छात्रवृत्ति वितरण की महत्वपूर्ण घोषणा की है। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के छात्रों को पढ़ाई के बेहतर अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

दीपावली से पहले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष जिन छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई थी, उन्हें इस बार दीपावली से पहले छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था की गई है। 26 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बताया कि सरकार ने इस वर्ष UP scholarship transfer के तहत 3.96 लाख से अधिक छात्रों को ₹89.96 करोड़ की धनराशि वितरित की है।

 

सीएम ने छात्रों से अपील की कि वे इस राशि का सदुपयोग अपनी पढ़ाई-लिखाई और करियर निर्माण के लिए करें। उन्होंने कहा कि अब तक वर्ष 2025-26 में वंचित वर्गों के छात्रों को ₹2,825 करोड़ की छात्रवृत्ति दी जा चुकी है।

 

पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य सरकार पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसके लिए बजट को ₹11 करोड़ से बढ़ाकर ₹35 करोड़ कर दिया गया है। यह कदम छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

 

शिक्षा से होगा सतत विकास

सीएम ने कहा कि शिक्षा सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देशभर में छात्रों को स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति की योजनाओं से जोड़ा गया है। इस पहल से छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।लखनऊ में हुए समारोह के दौरान सीएम ने कहा कि CM Yogi students scheme न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि यह छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखती है।

 

एकजुटता पर जोर

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में समाज में एकजुटता की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें समाज को बांटने का काम कर रही हैं, लेकिन हमें इनसे बचते हुए हर छात्र को शिक्षा से जोड़ना है। उनका स्पष्ट संदेश था – “हमें बंटना नहीं है, हमें एकजुट होकर नए भारत के निर्माण में शिक्षा के माध्यम से योगदान देना है।”

 

पहले हजारों छात्र रहते थे वंचित

सीएम ने याद दिलाया कि पहले हजारों बच्चे स्कॉलरशिप से वंचित रह जाते थे। छात्रवृत्ति मार्च-अप्रैल तक ही मिल पाती थी, लेकिन अब यह सितंबर महीने में ही सीधे छात्रों के खाते में पहुंच रही है। यह बदलाव डिजिटल वेरिफिकेशन और डीबीटी प्रणाली से संभव हुआ है।


अल्पसंख्यक छात्रों के लिए भी सुविधाएं

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक छात्रों को भी छात्रवृत्ति और शिक्षा संबंधी अन्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा ही वास्तविक सशक्तिकरण का मार्ग है।


उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल निश्चित ही छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है। UP scholarship transfer योजना और CM Yogi students scheme के माध्यम से सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।

 

यह भी पढ़ें - 'I Love Mohammad' के मंच से मौलना ने CM योगी को खुलेआम जमींन में दफनाने की दी धमकी

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. यूपी स्कॉलरशिप ट्रांसफर कब हुआ?
Ans. 26 सितंबर 2025 को।

 

Q2. कितने छात्रों को स्कॉलरशिप मिली?
Ans. 3.96 लाख से अधिक।

 

Q3. कुल कितनी राशि ट्रांसफर की गई?
Ans. ₹89.96 करोड़।

 

Q4. सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या संदेश दिया?
Ans. छात्रवृत्ति का उपयोग पढ़ाई में करने की अपील।

 

Q5. सरकार ने स्कॉलरशिप में क्या सुधार किया?
Ans. डीबीटी के जरिए सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?