Dark Mode
  • day 00 month 0000
जो हो गया सो हो गया... CM योगी से अतीक अहमद के बेटे ने लगाई गुहार

जो हो गया सो हो गया... CM योगी से अतीक अहमद के बेटे ने लगाई गुहार

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) को बुधवार 30 सितंबर को प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी जेल में शिफ्ट किया। अली अहमद ने मीडिया से बातचीत में उप्र सीएम आदित्यनाथ योगी से गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री जी अब और न सताया जाए, जो हो गया वो हो गया। बस अब मुझे बचा लें।

 

अतीक अहमद का बेटा अली अहमद ने बताया मिडिया को बताया कि जब वह अपने होम डिस्ट्रिक्ट की जेल में था तो उसे बिल्कुल अकेले रखा गया था। न किसी से मिलने की अनुमति थी और न ही किसी से बात करने की इजाजत। अब मुझे चार सौ–पांच सौ किलोमीटर दूर झांसी जेल भेज दिया गया है। उसने कहा कि छोटे से चैम्बर में लाया गया है जिसमें 5-6 लोग मुश्किल से बैठ पाते हैं।

 

CM योगी से अतीक अहमद बेटे ने अपील की कि, मैं लॉ का स्टूडेंट हूं, दिल्ली में रहकर पढ़ता था। मुझे फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया है। मेरे खिलाफ 8 मुकदमे लगा दिए गए हैं। ये अल्लाह ही जानता है कि यहां सुरक्षित रहेंगे या नहीं। '


CM योगी से गुहार लगाते हुए अली मोहम्मद ने कहा, 'मीडिया वालो के माध्यम से कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि अब और न सताया जाए, जो हो गया वो हो गया, अन्यथा सताया जा रहा है। उससे बचा लें मुख्यमंत्री।

 

पूर्वांचल के माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा अली अहमद आत्मसमर्पण करने के बाद से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था। अली अहमद उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी है और प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में लंबे समय तक फरार के बाद उसने 30 जुलाई 2022 को आत्मसमर्पण किया था। बुधवार सुबह उसे कड़ी सुरक्षा में नैनी जेल से दोपहर करीब 3 बजे अली अहमद झांसी जेल में शिफ्ट किया गया।

 

जेल में कैदियों के लिए सुरक्षा और निगरानी की कड़ी व्यवस्था की जाती है। अतीक अहमद गैंग के कुछ सदस्यों और अन्य कुख्यात अपराधियों को भी यहां रखा गया है। अली अहमद के भाई असद का एनकाउंटर भी झांसी में ही हुआ था। समय-समय पर यहाँ से ट्रांसफर, हाई प्रोफाइल कैदी और सुरक्षा जांच की खबरें सुर्खियों में आती रहती हैं।

 Read Also: Top 10 Politician of India: Lessons to Learn from Famous Political Leaders of India

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?