Dark Mode
  • day 00 month 0000
कानपुर-मुरादाबाद के बढ़ते विवाद पर सीएम योगी का सख्त आदेश, उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाए

कानपुर-मुरादाबाद के बढ़ते विवाद पर सीएम योगी का सख्त आदेश, उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में यूपी के विभिन्न जिलों में जुलूस प्रदर्शनों से अराजकता फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार हर उपद्रवी को कुचल देगी।

 

यूपी पुलिस की सख्त कार्रवाई की आदेश पर सीएम योगी ने कहा कि, दशहरा पर्व के दौरान प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सामुदायिक सौहार्द सुनिश्चित करना जरूरी है। उपद्रवियों पर निर्णायक कार्रवाई की जाए ताकि वे दोबारा अराजकता फैलाने की हिम्मत न कर सकें।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, मुरादाबाद, उन्नाव, मऊ, बरेली के अलावा बाकी जिलों में मुस्लिम समुदाय के उग्र प्रदर्शन व भड़काऊ नारेबाजी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। दशहरा बुराई व आतंक के दहन का पर्व है। कार्रवाई के लिए किसी और समय की प्रतीक्षा न करें। कार्रवाई का यही समय है, सही समय है।


यूपी में उपद्रवियों पर सख्ती के लिए यूपी सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, सरकार हर उपद्रवी को कुचल देगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि वे दोबारा अराजकता फैलाने की हिम्मत न कर सकें। यूपी पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश में वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए हर उपद्रवी को चिन्हित करने को भी कहा, साथ ही कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद जैसे जिलों में हुई घटनाओं पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने और उपद्रवियों की संपत्ति की जांच तक करने के निर्देश दिए।

 

यूपी में उपद्रवियों पर सख्ती के लिए योगी सरकार ने कहा कि पर्व-त्योहारों के अवसर पर कतिपय असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस वीडियो फुटेज खंगाले। इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग करे और हर एक उपद्रवी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई हो। योगी सरकार एक्शन मोड में अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति की बात भी दोहराई। कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

योगी सरकार एक्शन मोड में छेड़खानी, चेन स्नेचिंग और एसिड अटैक जैसे मामलों में थानों से लेकर पुलिस रिस्पॉन्स वाहन (पीआरवी) तक की जिम्मेदारी तय होगी। गो-तस्करी के मामलों में भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए, कहा कि -एसपी औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि बूचड़खाने मानक के अनुरूप ही चलें। साथ ही दशहरा के दौरान गरबा और डांडिया आयोजनों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?