Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : NDA बनाम INDIA, बिहार चुनाव में किसका पलड़ा भारी?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : NDA बनाम INDIA, बिहार चुनाव में किसका पलड़ा भारी?

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) इन दिनों बेहद गर्माई हुई है क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही मतदान की तारीख भी नजदीक आ रही है, बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। एक तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरा है, तो दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन (India Alliance) अभी भी सीट बंटवारे को लेकर स्पष्ट नहीं है।


नामांकन प्रक्रिया और आंकड़े ?


बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार- पहले चरण में कुल 121 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। अभी तक 1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। कई जिलों से अंतिम आंकड़े आना बाकी हैं, जिससे यह संख्या और बढ़ सकती है। वहीं यह स्पष्ट करता है कि बिहार चुनाव (Bihar Election) में इस बार बड़ी संख्या में उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा तय नाम वापसी की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। अगर तब तक किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो इंडिया गठबंधन में कई सीटों पर 'फ्रेंडली फाइट' की नौबत आ सकती है।


चुनाव आयोग की अहम बैठक

 

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) ने अहम बैठक की है, जिसमें बिहार चुनाव के दौरान नकदी, मादक पदार्थों, शराब और अन्य प्रलोभनों की आवाजाही रोकने के लिए चुनाव आयोग ने एजेंसियों, बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की है। ताकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सुनिश्चित किए जा सकें।

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर असमंजस

इंडिया गठबंधन (India Alliance) में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, तीन वामदल और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी, इसे लेकर गंभीर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जाले सीट पर कांग्रेस ने राजद नेता ऋषि मिश्रा को अपने चुनाव चिह्न पर लड़ने की इजाजत दी है, लेकिन बदले में राजद ने लालगंज सीट पर लचीलापन नहीं दिखाया, जहां मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला मैदान में हैं और कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य कुमार राजा भी चुनाव लड़ रहे हैं। इससे बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में विरोधाभास और मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।

NDA की रणनीति और संतुलन

बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA जिसमें भाजपा और जदयू प्रमुख सहयोगी हैं, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है। बाकी की 41 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी गई हैं। इससे यह साफ झलकता है कि NDA में समन्वय और रणनीतिक संतुलन बेहतर है, जो उन्हें बिहार चुनाव में फायदा पहुंचा सकता है। इसी के साथ बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में यह पहला मौका नहीं है जब NDA के सहयोगी दल इतने स्पष्ट और संगठित तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं। इस रणनीति से उन्हें पहले चरण में बढ़त मिलने की उम्मीद है।


चुनाव आयोग ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार- अब अगले चरण में नाम वापसी और फिर चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित होगा। लेकिन अभी तक के घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) फिलहाल संगठित, आत्मविश्वास से भरा और चुनावी दृष्टि से मजबूत स्थिति में है। वहीं इंडिया गठबंधन को अभी भी अपने भीतर सामंजस्य बैठाने की चुनौती है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?