Dark Mode
  • day 00 month 0000
अजमेर: तारागढ़ फोर्ट के पास अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, भारी सुरक्षाबल तैनात

अजमेर: तारागढ़ फोर्ट के पास अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, भारी सुरक्षाबल तैनात

राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार सुबह से तारागढ़ फोर्ट के पास वन विभाग की कार्रवाई जोरों पर है। तारागढ़ फोर्ट बुलडोजर कार्रवाई के तहत पहाड़ियों में वन विभाग की जमीन पर बनाए गए करीब 258 अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। इस दौरान अजमेर में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

 

वन विभाग की कार्रवाई अजमेर में तारागढ़ फोर्ट के पास चल रही है, जहां वर्षों से कई अवैध दुकानों और कैबिननुमा ढांचों का निर्माण कर लिया गया था। प्रशासन ने बताया कि यह जमीन वन विभाग के अंतर्गत आती है और यहां किसी भी तरह का निजी निर्माण अवैध है।

 

तारागढ़ फोर्ट के आसपास का इलाका धार्मिक रूप से संवेदनशील माना जाता है, इसी वजह से राजस्थान बुलडोजर एक्शन को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अजमेर में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस और आरएसी के जवान शामिल हैं। हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट और अधिकारी मुस्तैद हैं।

 

तारागढ़ फोर्ट बुलडोजर कार्रवाई को लेकर अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया कि करीब 200 केबिननुमा दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वन विभाग की कार्रवाई अजमेर में पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही है।

 

इस दौरान कुछ दुकानदारों ने कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले रखा है, जिससे उनकी दुकानें फिलहाल नहीं तोड़ी जा रही हैं। बाकी सभी निर्माणों को हटाया जा रहा है। प्रशासन ने साफ किया कि यह अभियान तारागढ़ फोर्ट की पहाड़ियों से अजमेर अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया का हिस्सा है और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

सुरक्षा के लिहाज से इलाके में अजमेर में भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। बैरिकेडिंग कर दी गई है और बिना आईडी कार्ड किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। प्रशासन ने मीडिया को भी स्थल से दूर रखा है ताकि शांति बनी रहे।

 

वन विभाग की कार्रवाई अजमेर में इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह इलाके की मूल हरियाली और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। तारागढ़ फोर्ट बुलडोजर कार्रवाई से पहले सभी जरूरी तैयारी और नोटिस दिए गए थे, बावजूद इसके कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1: तारागढ़ फोर्ट पर बुलडोजर क्यों चलाया गया?
Ans. तारागढ़ फोर्ट की पहाड़ियों पर वन विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण किए गए थे। इन्हें हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई।

 

Q2: क्या तारागढ़ फोर्ट में अवैध कब्जा किया गया था?
Ans. हां, करीब 258 कैबिननुमा दुकानों को गैरकानूनी रूप से बनाकर जमीन पर कब्जा किया गया था।

 

Q3: तारागढ़ फोर्ट के पास कितनी जमीन खाली कराई गई?
Ans. प्रशासन ने 258 अवैध दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की है और आगे भी जमीन खाली कराई जाएगी।

 

Q4: इस कार्रवाई में कितने निर्माण तोड़े गए?
Ans. अब तक करीब 200 से अधिक अवैध निर्माण हटाए जा चुके हैं और कुछ पर कोर्ट स्टे के कारण कार्रवाई रुकी है।

 

Q5: तारागढ़ फोर्ट की कार्रवाई किस विभाग ने की?
Ans. यह पूरी कार्रवाई वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है।

 

Q6: क्या स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया?
Ans. अभी तक कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में है और माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?