Dark Mode
  • day 00 month 0000
रेवेन्यू के मामले में सैमसंग को हो सकता है बड़ा नुकसान

रेवेन्यू के मामले में सैमसंग को हो सकता है बड़ा नुकसान

तमिलनाडु में चेन्नई के पास सैमसंग का एक बड़ा प्लांट है. इस कारख़ाने में घरेलू उपकरण बनाए जाते हैं. वहां के कर्मचारी 9 सितंबर से हड़ताल पर हैं. इनमें प्लांट के स्थायी कर्मचारी भी शामिल हैं. उनकी मांग है कि कंपनी उनके संघ को मान्यता दे, वेतन सुधार पर बातचीत शुरू करे और काम की स्थितियों से जुड़ी चिंताओं का समाधान करे। आपको बता दें 16 सितंबर को लगभग 120 सैमसंग कर्मचारियों ने कांचीपुरम में ज़िला कलेक्टर के कार्यालय तक मार्च भी किया था।

 रेवेन्यू के मामले में सैमसंग को हो सकता है बड़ा नुकसान

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की इस हड़ताल को पिछले कुछ सालों में देश की सबसे बड़ी हड़ताल माना जा रहा है. इस प्लांट में कंपनी फ्रिज, टीवी और वाशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट बनाती है. फेस्टिव सीजन से पहले शुरू हुई इस स्ट्राइक से कंपनी के रेवेन्यू को तगड़ा झटका लगने की आशंका है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है.

 

कर्मचारियों की ये है मांग

हड़ताल का कारण कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष है। दरअसल कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जाए, काम के घंटे बेहतर किए जाएं और उनके यूनियन CITU को कंपनी से मान्यता दिलाई जाए. 

 इस प्लांट में करते है लगभग 1800 कर्मचारी

सैमसंग के इस प्लांट में करीब 1800 कर्मचारी काम करते हैं. इससे पहले पुलिस ने 16 सितंबर को 104 लोगों को हिरासत में लिया था. सैमसंग ने इस मसले पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है. हालांकि, उन्होंने कहा था कि हम लोगों को इस इलाके की अन्य कंपनियों से लगभग दोगुनी सैलरी दे रहे हैं. साथ ही हम कर्मचारियों की सभी समस्याओं की सुनवाई और समाधान के लिए तैयार हैं. साथ ही कंपनी ने प्रोडक्शन तेज करने के लिए कुछ कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों और ट्रेनी को भी भर्ती किया है. इससे पहले सैमसंग के साउथ कोरिया स्थित प्लांट में भी हड़ताल हुई थी. 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?