Meerut News : यूपी में गिरोह की वसूली करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड, धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज
- Renuka
- November 4, 2024
Meerut News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें पांच पुलिसकर्मियों (five policemen) की एक गिरोह की वसूली की करतूतें (extortion activities) सामने आई है। वहीं मामले में यह पुलिसकर्मी डायल 112 पर तैनात थे, वहीं गश्त (patrolling) के दौरान खुद ही कंट्रोल रूम (control room)को झूठी सूचना देते है। और स्थान पर पहुंचकर पैसो की वसूली करते है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला यूपी के मेरठ (Meerut) में वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों (policemen) का है। मामले में 5 पुलिसकर्मी 112 नंबर का इस्तेमाल करके वसूली करते थे। यह 112 (number 112) में झूठी सूचनाएं देकर पैसो ( money) की वसूली करते है। वहीं पुलिस प्रशासन के अनुसार- आरोपी पुलिसकर्मियों ने एक राहगीर के मोबाइल से कंट्रोल रूम में कॉल किया और अवैध शराब बिक्री (illegal liquor sale) की शिकायत की थी। वहीं घटना स्थल के आसपास इन पुलिसकर्मियों की लोकेशन मिली। जिसके बाद उन्हें तुरंत मामले की जांच के लिए भेजा गया। कुछ समय बाद इन्होंने फिर से कंट्रोल रूम को फोन करके बताया कि यह सूचना झूठी थी और मामले को बंद करने की मांग की। जब कंट्रोल रूम ने फीडबैक के लिए उस नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद मिला। जिसके चलते उनकी करतूत सामने आ गई।
विभागीय जांच के दिए आदेश
SSP डॉ. विपिन ताडा (SSP Dr. Vipin Tada)ने बताया कि- ये पुलिसकर्मी फर्जी घटनाएं बनाकर (creating fake incidents) करके वसूली कर रहे थे। जब इस मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाए गए है। इसके बाद इनको सस्पेंड कर उनके खिलाफ धारा 420 (section 420) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं ताकि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि -कई पुरानी शिकायतों और मामलों की भी जांच की जा रही है।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
SSP विपिन ताडा ने बताया कि- गिरोह में शामिल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है। इसके साथ ही गिरोह में शामिल एक होमगार्ड के खिलाफ भी रिपोर्ट तैयार कर कमांडेंट को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि- इन सभी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..