
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से मची भारी तबाही, लापता हुए कई लोग
-
Renuka
- September 18, 2025
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले में एक बार फिर प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपाया है। चमोली के नंदानगर क्षेत्र के तीन गांव यानी कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा देर रात आई फ्लैश फ्लड (flash flood) की चपेट में आ गए। वहीं जानकारी के लिए इस प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के पीछे उत्तराखंड में बादल फटना (Cloudburst in Uttarakhand) बताया जा रहा है, जिसके कारण कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान पूरी तरह तबाह हो गए। इसी के साथ कुन्तरी लगाफाली में कई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, वहीं धुर्मा गांव में कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा।
उत्तराखंड में फटा बादल
बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) क्षेत्र के गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से फ्लैश फ्लड (flash flood) ने भयंकर तबाही मचा दी है। वहीं जानकारी के अनुसार इस हादसे में लापता होने वाले की संख्या 3 से बढ़कर 10 बताई जा रही है। नंदानगर (Nandanagar) तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची ।
आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची
वहीं इस घटना के बाद जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम (Disaster Management Team) सक्रिय हो गई। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। आपदा प्रबंधन टीम की प्राथमिकता मलबे में दबे लोगों को निकालना और घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा देना है। आपदा प्रबंधन टीम (Disaster Management Team) के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ और तीन 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई हैं।
उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी
उत्तराखंड में बादल फटने (Cloudburst in Uttarakhand) से पहले ही उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की, जिसमें भारी बारिश की आशंका जताई गई । उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, उत्तरकाशी और पोढ़ी गढ़वाल सहित कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग चेतावनी (Weather Department Warning) के अनुसार- अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश (heavy rain) की संभावना बनी हुई है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील भी की, वे नदी किनारे और भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों से दूर रहें। उत्तराखंड मौसम विभाग की चेतावनी (Weather Department Warning) के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है।
उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात बिगड़े
उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश ने पूरे चमोली जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नंदानगर घाट क्षेत्र में फ्लैश फ्लड ने अचानक दस्तक दी, जिससे कई घर बह गए और मवेशियों की भी जान गई। इस प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के बाद प्रशासन का कहना है कि नुकसान का पूरा आकलन बचाव कार्य के बाद ही हो सकेगा। उत्तराखंड में भारी बारिश और उत्तराखंड में बादल फटना अब आम घटनाएं बनती जा रही हैं, जो पर्यावरणीय असंतुलन और जलवायु परिवर्तन की ओर संकेत करती हैं। इससे पहले भी उत्तराखंड में भारी बारिश (heavy rain) के चलते कई हादसे हो चुके हैं।
आपदा प्रशासन एक्टिव
आपदा प्रबंधन टीम (Disaster Management Team) लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी संभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। राहत शिविरों में लोगों को अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। फ्लैश फ्लड, उत्तराखंड (Uttarakhand) में बादल फटना और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। मौसम विभाग चेतावनी (Weather Department Warning) के बावजूद कई गांवों में अलर्ट समय पर नहीं पहुंच पाया, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2157)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (353)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (884)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (656)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (504)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (233)
- दिल्ली (266)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (201)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (384)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..