Dark Mode
  • day 00 month 0000
देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में फटा बादल, कई होटल और दुकानें प्रभावित

देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में फटा बादल, कई होटल और दुकानें प्रभावित


Dehradun Cloud Burst: उत्तराखंड (Uttrakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में कल देर रात भारी बारिश के बाद सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही हुई। अचानक से आये सैलाब में कई होटल और दुकानें बह गईं। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी है। जानकारी के मुताबिक, घटना करीब देर रात 11 बजे की है।

 

Dehradun Cloud Burst में आये सैलाब में देहरादून के मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाजार में बनी करीब 7 से 8 दुकानें गिर गईं। जानकारी के मुताबिक बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है। देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं। देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।

 

देर रात देहरादून बादल फटने से मसूरी में भी एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गई और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

 
देर रात Dehradun Cloud Burst से करीब 100 लोग फंस गए थे जिन्हें गांव वालों ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।  ऐसी भी सूचना मिली कि एक से दो लोग लापता हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, हालांकि उनकी तलाश की जा रही है। रेस्क्यू टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं, जबकि 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

 
देहरादून सहस्त्रधारा आपदा कंट्रोल रूम से रात दो बजे जानकारी मिली कि घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ और फायर की टीम को रवाना कर दिया गया है। रास्ते पर अधिक मलबा होने के कारन रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्क़ते हुई। उधर, भारी बारिश के कारण तमसा नदी रौद्र रूप में आ गई है। टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग तक डूब गया है। मंदिर परिसर को खाली कराया गया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?