
नैनीताल की हेरिटेज बिल्डिंग में भीषण आग, हादसे में एक की मौत
-
Anjali
- August 28, 2025
उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल बाजार में बुधवार देर शाम नैनीताल हेरिटेज बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। अंग्रेजों के जमाने की ऐतिहासिक बिल्डिंग ओल्ड लंदन हाउस में अचानक लगी इस आग ने इलाके में अफरातफरी मचा दी। लकड़ी से बनी इस बिल्डिंग में आग तेजी से फैल गई। इस नैनीताल हेरिटेज हादसा में एक महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि आसपास के लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। मल्लीताल बाजार में लगे फायर हाइड्रेन्ट्स की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पाया गया। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आग लगने की वजह शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। इस नैनीताल में भीषण आग के बाद इलाके में बिजली भी काट दी गई, जिससे चारों ओर अंधेरा छा गया और राहत कार्य में मुश्किलें आईं।
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के अंदर एक महिला के फंसे होने की पुष्टि एसएसपी ने की । एनडीआरएफ और दमकल टीम ने तलाशी अभियान चलाया और बाद में महिला का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस नैनीताल हेरिटेज हादसा से प्रशासन भी सकते में है, क्योंकि यह इमारत शहर की ऐतिहासिक पहचान रही है।
स्थानीय लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं। उनका कहना है कि अंग्रेजों के जमाने की यह नैनीताल हेरिटेज बिल्डिंग आग के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस नैनीताल में भीषण आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका सही आकलन अभी नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि धरोहर की यह इमारत गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
दमकल विभाग का कहना है कि आग पूरी तरह काबू में है, लेकिन मलबे की जांच जारी है। प्रशासन ने साफ कहा है कि इस नैनीताल हेरिटेज हादसा के सही कारण और नुकसान का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल शहर में मातम और निराशा का माहौल है क्योंकि नैनीताल ने अपनी ऐतिहासिक धरोहर का बड़ा हिस्सा खो दिया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2021)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (329)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (822)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (622)
- व्यवसाय (176)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (478)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (186)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (112)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (365)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (31)
- जम्मू कश्मीर (82)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..