
बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: युवाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये
-
Manjushree
- September 18, 2025
बिहार चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार (Nitish Government) ने 18 सितंबर को युवाओं के लिए बिहार बेरोजगारी भत्ता 2025 का ऐलान किया है। इस योजना का लाभ न केवल इंटर पास युवाओं को, बल्कि कला, विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को भी मिलेगा। सोशल मिडिया एक्स पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी।
बिहार बेरोजगारी भत्ता 2025 के तहत 20-25 आयु वर्ग के वे स्नातक, जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं, नौकरी या स्वरोजगार में नहीं हैं और सरकारी या निजी क्षेत्र में नियोजित नहीं हैं, उन्हें 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्ष तक यह सहायता भत्ता प्रदान किया जाएगा।
नीतीश सरकार का नया ऐलान को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट में कहा- "नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल बिहार बेरोजगारी भत्ता 2025 का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की नई योजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नौकरी और रोजगार बड़ा मुद्दा पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए अहम है। जिसे दोनों ही इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए ऐलान कर रही है। इससे पहले नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए बिहार मासिक भत्ता योजना का ऐलान कर चुकी है।
राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी अपने 17 महीने के कार्यकाल में दी गई नौकरी और भविष्य में रोजगार के आश्वासन पर कंसन्ट्रेट कर रहे हैं। और युवाओं को लेकर कई रैलियां भी कर चुके हैं। मौजूदा सरकार के खिलाफ युवाओं को उनके वादे गिनाकर और फेल सरकार बताकर अपना पासा पहले ही फेंक चुके हैं। लेकिन इससे पहले बिहार नीतीश सरकार ने बिहार युवाओं के लिए बिहार बेरोजगारी भत्ता 2025 मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2158)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (354)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (885)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (656)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (569)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (504)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (233)
- दिल्ली (267)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (384)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..