
केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने होटल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार,20 मिनट बंद कमरे में बातचीत में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा
-
Anjali
- September 18, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की पटना में अहम मुलाकात हुई। सीएम नीतीश कुमार खुद होटल मौर्या पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह से बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए में सीट शेयरिंग चर्चा मुख्य मुद्दे रहे। सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह के बीच यह चर्चा चुनावी रणनीति और सीट आवंटन को अंतिम रूप देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मुलाकात में जेडीयू से संजय झा और विजय चौधरी, वहीं बीजेपी से डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी, भीखूभाई दलसानिया, विनोद तावड़े समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बंद कमरे में बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह ने सीट शेयरिंग चर्चा के अलावा एनडीए के अन्य घटक दलों की मांगों पर भी विस्तार से चर्चा की। बताया जा रहा है कि मीटिंग में एनडीए में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की बैठक में संगठनात्मक तैयारियों, बूथ सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर भी जोर दिया गया। सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई बंद कमरे में बातचीत में सीट शेयरिंग चर्चा बार-बार सामने आई। इस बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह डेहरी और बेगूसराय में पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह की यह मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दिशा और चुनावी समीकरण तय करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और गृह मंत्री अमित शाह ने सीट शेयरिंग चर्चा के साथ-साथ एनडीए में सहयोगी दलों के साथ तालमेल और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने पर भी बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह के बीच गर्मजोशी भरा माहौल रहा और दोनों नेताओं ने सभी मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह की यह बंद कमरे में हुई बातचीत राजनीतिक नजरों में बेहद अहम मानी जा रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2158)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (354)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (885)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (656)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (569)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (505)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (233)
- दिल्ली (267)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (384)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..