Dark Mode
  • day 00 month 0000
केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने होटल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार,20 मिनट बंद कमरे में बातचीत में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने होटल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार,20 मिनट बंद कमरे में बातचीत में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की पटना में अहम मुलाकात हुई। सीएम नीतीश कुमार खुद होटल मौर्या पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह से बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए में सीट शेयरिंग चर्चा मुख्य मुद्दे रहे। सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह के बीच यह चर्चा चुनावी रणनीति और सीट आवंटन को अंतिम रूप देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

सूत्रों के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मुलाकात में जेडीयू से संजय झा और विजय चौधरी, वहीं बीजेपी से डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी, भीखूभाई दलसानिया, विनोद तावड़े समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बंद कमरे में बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह ने सीट शेयरिंग चर्चा के अलावा एनडीए के अन्य घटक दलों की मांगों पर भी विस्तार से चर्चा की। बताया जा रहा है कि मीटिंग में एनडीए में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो गई है।

 

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की बैठक में संगठनात्मक तैयारियों, बूथ सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर भी जोर दिया गया। सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई बंद कमरे में बातचीत में सीट शेयरिंग चर्चा बार-बार सामने आई। इस बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह डेहरी और बेगूसराय में पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह की यह मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दिशा और चुनावी समीकरण तय करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

 

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और गृह मंत्री अमित शाह ने सीट शेयरिंग चर्चा के साथ-साथ एनडीए में सहयोगी दलों के साथ तालमेल और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने पर भी बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह के बीच गर्मजोशी भरा माहौल रहा और दोनों नेताओं ने सभी मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह की यह बंद कमरे में हुई बातचीत राजनीतिक नजरों में बेहद अहम मानी जा रही है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?