
बिहार विधानसभा चुनाव 2025, चुनाव आयोग के नए निर्देश, ईवीएम बैलेट पेपर में रंगीन फोटो
-
Renuka
- September 18, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) आने वाले कुछ हफ्तों में होने हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक मतदान की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देशों के तहत कई नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में ईवीएम बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की रंगीन फोटो (Candidate Colored Photo) होगी। इससे पहले फोटो ब्लैक एंड व्हाइट होती थी। यह नई पहल चुनाव प्रक्रिया (Election Process) को और अधिक पारदर्शी, सरल और लोकतांत्रिक बनाने के लिए की गई है।
ईवीएम बैलेट पेपर पर रंगीन फोटो
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए निर्देश जारी किए हैं कि अब ईवीएम बैलेट पेपर (EVM Ballot Paper) पर उम्मीदवार की फोटो रंगीन (Candidate Colored Photo) होगी। उम्मीदवार का चेहरा बैलेट पेपर के लगभग तीन-चौथाई हिस्से को घेरेगा, जिससे मतदाता को पहचानने में सुविधा होगी। इसके साथ ही, क्रम संख्या को भी पहले से अधिक प्रमुखता दी जाएगी। यह बदलाव बिहार से शुरू होगा और बाद में भारत में चुनाव प्रक्रिया (Election Process) के तहत अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा।
चुनाव आयोग के निर्देश
ECI revises guidelines to make EVM Ballot Papers more readable
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 17, 2025
✅ Starting from Bihar, EVMs to have colour photographs of candidates for the
first time
✅ Serial number to also be displayed more prominently
Read more : https://t.co/EryLiszlvi pic.twitter.com/SgVTvHKAKn
चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया है कि भारत में चुनाव प्रक्रिया (Election Process) को बेहतर बनाने के लिए चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत ईवीएम बैलेट पेपर की डिजाइनिंग और प्रिंटिंग के दिशा-निर्देश संशोधित किए गए हैं। इससे बैलेट पेपर की स्पष्टता और पठनीयता बढ़ेगी। चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए पिछले छह महीनों में की गई 28 पहलों का हिस्सा हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और मतदाताओं के लिए आसान बनाने पर केंद्रित हैं।
मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता में सुधार
चुनाव आयोग (Election Commission) ने यह भी कहा है कि नोटा विकल्प सहित सभी उम्मीदवारों के नाम एक ही फॉन्ट और बड़े आकार में छापे जाएंगे, जिससे मतदाता आसानी से पढ़ सकें। ईवीएम बैलेट पेपर (EVM Ballot Paper) पर उम्मीदवार की रंगीन फोटो (Candidate Colored Photo) और क्रम संख्या को बेहतर तरीके से दिखाने से मतदान की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और मतदाता को मतदान के दौरान भ्रम की स्थिति से बचाया जाएगा।
भारत में चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम
ईवीएम मशीन (EVM machine) भारत में चुनाव प्रक्रिया (Election Process) का एक अहम हिस्सा है। इसे पहली बार 2004 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में लागू किया गया था। तब से चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनाव की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई सुधार किए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार उम्मीदवार की रंगीन फोटो (Candidate Colored Photo) का उपयोग इस सुधारों की श्रृंखला में नया कदम है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत ईवीएम बैलेट पेपर (EVM Ballot Paper) पर उम्मीदवार की रंगीन फोटो का प्रयोग भारत में चुनाव प्रक्रिया (Election Process) को और अधिक लोकतांत्रिक, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगा। यह पहल न केवल बिहार के चुनाव को बेहतर बनाएगी बल्कि पूरे भारत में चुनाव प्रणाली की विश्वसनीयता को भी मजबूत करेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2158)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (354)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (885)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (656)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (569)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (504)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (233)
- दिल्ली (267)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (384)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..