Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 28 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

राजस्थान की 28 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

  • उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर में ‘नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विजेताओं का सम्मान किया, साथ ही स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में युवाओं की फिटनेस, प्लास्टिक मुक्त जीवन और स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता प्रदर्शित हुई।
  • नवरात्रि के पावन अवसर पर वासुदेव देवनानी ने बाँसवाड़ा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ त्रिपुरा सुन्दरी के दर्शन कर विधिवत पूजन-अर्चन किया और माता के चरणों में शीश नवाकर विश्व कल्याण की कामना की।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि गांधी जयंती पर सभी नागरिक खादी खरीदें और स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने का आह्वान किया।
  • बीकानेर के राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया गया, जिसमें विधायक जेठानंद व्यास व विधायिका सिद्धि कुमारी ने मूंधड़ा परिवार द्वारा नेत्रहीन बहनों के लिए किए गए इस नवाचार की सराहना की ।
  • बूंदी में विशेष साइबर अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 101 चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक मालिकों को लौटाए, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।
  • बीकानेर में तेज रफ्तार पिकअप ने डिवाइडर तोड़कर बाइक व टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल होने पर ग्रामीणों ने मोर्चरी के आगे धरना देते हुए 50-50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की।
  • झुंझुनूं नगर और बगड़ में आयोजित “जीएसटी बचत उत्सव” व “स्वदेशी अभियान” में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने व्यापारियों से संवाद कर जीएसटी सुधारों की जानकारी दी और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएँ सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे सेवा और प्रशासन को प्रभावशाली, पारदर्शी बनाने का संकल्प लिया गया।
  • पाली में डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने 1.05 करोड़ रुपये की लागत से 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के निर्माण का शिलान्यास किया, जिससे दूध उत्पादों के भंडारण और वितरण में सुधार होगा।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर में विश्व हृदय दिवस पर “हेल्दी हार्ट साइक्लोथॉन” का शुभारंभ किया, जिसमें स्वस्थ जीवनशैली और हृदय रोग जागरूकता पर जोर दिया गया। ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और प्रेरणा बढ़ाते हैं।
  • अजमेर दक्षिण विधानसभा के बूथ 124 व 130 पर प्रदेश महामंत्री ओमभद्रान ने कार्यकर्ताओं संग ‘मन की बात’ का 126वां संस्करण सामूहिक रूप से सुना और ‘स्वदेशी संकल्प पत्र’ भरवाकर आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम बढ़ाया।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?