Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 23 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

राजस्थान की 23 सितंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 खबरें

  • भिवाड़ी साइबर क्राइम थाना ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 करोड़ की ठगी का खुलासा किया है। गिरोह फर्जी बैंक खाते बनाकर साइबर ठगों को बेचता था और अब तक 1930 पोर्टल पर 100+ शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बैंक दस्तावेज बरामद कर यह कार्रवाई जारी है।
  • कोटा विश्वविद्यालय में 10 वर्षों से लंबित शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और कुलगुरु प्रोफेसर भगवती प्रसाद के प्रयासों से पूर्ण हुई । दो चरणों में कुल 37 शिक्षकों की क्रमोन्नति कर विश्वविद्यालय प्रशासन व संगठन ने ऐतिहासिक कार्य किया।
  • बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में शुद्ध आहार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में एक तेल फैक्ट्री से रिफाइंड व ग्राउंडनट ऑयल के तीन नमूने लिए गए और 1950 किलोग्राम तेल जांच रिपोर्ट आने तक सीज किया गया।
  • डीग के श्री जड़खोर गोधाम में श्रीकृष्ण-बलराम गो-आराधन महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रीमद भागवत कथा के साथ कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस आयोजन में राज्य सरकार के मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
  • खैरथल-तिजारा में जिला प्रशासन ने 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाने का आह्वान करते हुए जीएसटी स्लैब में बदलावों का प्रचार-प्रसार तेज किया, जिससे आमजन को आवश्यक वस्तुओं पर राहत मिलेगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट व जनप्रतिनिधियों ने मार्केट में पैदल यात्रा कर व्यापारियों को इन सुधारों की जानकारी दी।
  • कोटा में माहेश्वरी नवोदिता मंडल द्वारा 26 से 27 सितंबर को श्रीनाथपुरम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में नवोत्सव 2025 और डांडिया महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसका पोस्टर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा उपाध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला ने विमोचित किया।
  • बारां में जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में जीएसटी रिफॉर्म पर व्यापारी और जनप्रतिनिधियों संग विशेष बैठक आयोजित हुई, जिसमें नई दरों के प्रचार-प्रसार, आमजन को लाभ पहुंचाने और क्रय शक्ति बढ़ाने पर जोर दिया गया।
  • कोटा में राष्ट्रीय मेला दशहरा 2025 का भव्य उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया, जिसमें उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं और संस्कृति के संगम पर जोर दिया। मेले में देशभर की सांस्कृतिक विरासत के साथ रामलीला का आयोजन भी शामिल रहा।
  • केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि संविधान के 75 वर्षों और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान पर व्याख्यान माला हुई, साथ ही 25 सितंबर को प्रधानमंत्री बांसवाड़ा से वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
  • कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र से दो गुजरातियों का अपहरण कर 20 लाख रुपए फिरौती मांगने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर व्यापारियों को छुड़ाया, जबकि महिला सहित पांच आरोपी फरार हैं। गिरोह अमीरों को ब्लैकमेल कर रकम वसूलता है और कई मामलों में फंसा चुका है।
  • बीकानेर में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का नाल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ, जहाँ उन्होंने खेजड़ी संरक्षण और राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का संकल्प जताया। भाटी विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर युवाओं को अपनी बात पहुँचा रहे ।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?