Dark Mode
  • day 00 month 0000
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने जताया दुःख

उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने जताया दुःख

उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Mirzapur) हो गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को हादसे की सूचना दी। इस पर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

 

पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना
वहीं इस भीषण सड़के हादसे के कारण मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

 

मृतकों के आश्रितों और गंभीर घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान
इसके साथ ही यूपी सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से भी इतनी ही आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की गई है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?