Dark Mode
  • day 00 month 0000
विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा अलविदा! आखिर अचानक क्यों लिया यह फैसला?

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा अलविदा! आखिर अचानक क्यों लिया यह फैसला?


Vikrant Massey announces retirement: 12वीं फेल में अपनी एक्टिंग से दुनिया को दीवाना बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने बड़ा फैसला लिया है। एक्टर ने 1 दिसंबर को अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जिससे सभी हैरान हो गए। दरअसल, उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा की है। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। कमेंट करने वालो की लाइन लग गई। हर कोई हैरान है कि आखिर क्यों विक्रांत ने ये बड़ा फैसला लिया है। विक्रांत ने जो पोस्ट शेयर किया है वह भी फैंस को हैरान होने पर मजबूर कर रहा है।

 

विक्रांत मैसी ने लिया संन्यास
विक्रांत मैसी ने 1 दिसंबर को, एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की। विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी का भरपूर समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और अब एक एक्टर के तौर पर भी। 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न आए। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगा।” विक्रांत मैसी की इस इमोशनल पोस्ट के बाद से उनके कमेंट सेक्शन में लोगों के सवालों की बाढ़ आ गई है। हर कोई ये जानना चाहता है कि करियर के इतने बेहतरीन समय पर उन्होंने ऐसी घोषणा क्यों की है।

फैंस हो रहे विक्रांत के लिए

विक्रांत मैसी के अचानक संन्यास लेने से फैंस भी हैरान हैं। किसी को इसके पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है। हर किसी का कहना है कि आखिर क्यों विक्रांत मैसी ने 37 साल की उम्र में ही एक्टिंग को अलविदा कह रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस उनके इस फैसले से काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। विक्रांत के इस फैसले से फैंस के साथ उनके दोस्त भी हैरान हो रहे हैं। इन दिनों उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।

'द साबरमती रिपोर्ट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गौरतलब है कि विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 28 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?