Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi : पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिए जॉइनिंग लेटर्स, साथ ही दिया जीवन में सफल बनने का मंत्र

PM Modi : पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को दिए जॉइनिंग लेटर्स, साथ ही दिया जीवन में सफल बनने का मंत्र

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में चयनित हुए 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (Joining Letter) सौंपे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री (PM Modi) ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही युवाओं को जीवन में सफल बनने का मंत्र भी दिया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं की ताकत और नेतृत्व की अहम भूमिका होती है।

 

पीएम मोदी बोले- पिछले एक-डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को मिली स्थाई नौकरी

प्रधानमंत्री ने अपनी हालिया कुवैत यात्रा (PM Modi on Quwait Visit) का एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं कल देर रात ही कुवैत से लौटा हूं। वहां मैंने भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स से बात की। भारत आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ हो रहा है। आज देश के हजारों युवाओं के जीवन की नई शुरुआत हो रही है। उनका कई सालों का सपना साकार हुआ है। कई सालों की मेहनत सफल हुई है। पीएम ने कहा कि देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां (Government Job) देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। पिछले एक-डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार (Modi Government) ने स्थाई सरकारी नौकरी दी है। यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।

 

पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से दी जा रही नौकरियां- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने आगे कहा कि पिछली किसी भी सरकार के कार्यकाल में युवाओं को ऐसे भारत सरकार में स्थाई नौकरी नहीं मिली। ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। मुझे खुशी है कि पारदर्शी परंपरा से आने वाले युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश की सेवा में जुटे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप (Startup) इकोसिस्टम है। आज जब कोई युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है, तो उसे पूरा इकोसिस्टम मिलता है। जब कोई युवा खेलों में अपना करिअर बनाने की योजना बनाता है, तो उसे विश्वास होता है कि वह असफल नहीं होगा।

 

ये भी पढ़ें- हर साल 23 दिसंबर को क्यो मनाया जाता है 'किसान दिवस'

 

चौधरी चरण सिंह को भी किया नमन

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi paid tribute to Choudhary Charan Singh) ने कार्यक्रम के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित चौधरी चरण सिंह (Choudhary Charan Singh) को उनकी जयंती पर नमन भी किया। उन्होंने कहा कि आज चौधरी चरण सिंह की जयंती भी है। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इस वर्ष चौधरी साहब को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने का अवसर मिला। हम इस दिन को किसान दिवस (Kisan Divas) के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर मैं देश के सभी किसानों को नमन करता हूं। चौधरी साहब कहते थे कि भारत तभी आगे बढ़ेगा जब इसका ग्रामीण क्षेत्र आगे बढ़ेगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?