Dark Mode
  • day 00 month 0000
97वें ऑस्कर अवार्ड में भारतीय प्रतिभा को मिल रही पहचान, शॉर्टलिस्ट हुई गुनीत मोंगा की 'अनुजा'

97वें ऑस्कर अवार्ड में भारतीय प्रतिभा को मिल रही पहचान, शॉर्टलिस्ट हुई गुनीत मोंगा की 'अनुजा'


Oscars 2025: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' अगले ऑस्कर राउंड में जगह बनाने में असफल रही है। लेकिन एक फिल्म भारत की उम्मीद की किरण बनी हुई है। ऑस्कर 2025 के लिए एक बार फिर गुनीत मोंगा कपूर की शार्ट फिल्म को चुना गया है। जी हां, उनकी शार्ट फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए पूरी टीम खुशी से झूम उठी है।

 

खत्म नहीं हुई भारत की उम्मीद
गुनीत मोंगा कपूर की लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ने 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है। अब, यह 2025 के ऑस्कर के लिए एक मजबूत दावेदार बन गई है। अनुजा मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी ये खुशी अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने अनुजा का पोस्टर और ऑस्कर शॉर्टलिस्ट 2025 शेयर किया है। 'अनुजा' को बेस्ट लाइव-एक्शन शार्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है । 'अनुजा', गुनीत मोंगा के लिए यह तीसरी ऑस्कर रिकॉग्नाइज शार्ट फिल्म है। इससे पहले 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और 'पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस' के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। अगर 'अनुजा' ऑस्कर जीतती है तो यह गुनीत का हैट्रिक ऑस्कर अवॉर्ड होगा।

'अनुजा' के बारे में
'अनुजा' में नागेश भोंसले,गुलशन वालिया, सजदा पठा और अनन्या शानबाग प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस शार्ट फिल्म में बाल श्रम की झलक दिखाई गई है। नई दिल्ली की दुनिया पर आधारित अनुजा एक नौ साल की छोटी बच्ची, जो काफी टैलेंटेड होती है, पर आधारित है। उसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्ट्री में काम करने में से किसी एक को चुनना होता है। यह फैसला उसके भविष्य को निर्धारित करता है। फिल्म को डायरेक्ट एडम जे. ग्रेव्स ने किया है। वहीं, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर गुनीत मोंगा ने इस फिल्म में काम किया है।

 

ऑस्कर की रेस में ये फिल्में भी
अन्य प्रतियोगी फिल्में 'टच', 'नीकैप', 'वर्मिग्लियो', 'फ्लो', 'आर्मंड', 'फ्रॉम ग्राउंड जीरो', 'डाहोमी', और 'हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमां डाइज' हैं। अकादमी ने खुलासा किया कि 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में 85 देशों या क्षेत्रों ने अपनी फिल्में प्रस्तुत की हैं।

 

भारत में खूब पसंद की गई थी लापता लेडीज
'लापता लेडीज' फिल्म का अंग्रेजी नाम 'लॉस्ट लेडीज' है, जो 2000 के दशक की शुरुआत में ग्रामीण भारत पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म की पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं। यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की कहानी पर आधारित हैं। इसमें दिव्यनिधि शर्मा द्वारा अतिरिक्त संवाद जोड़े गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी, लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?