Pushpa-2 : 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल, जानें 10वें दिन फिल्म ने कितने छापे नोट
- Renuka
- December 15, 2024
Pushpa-2 Collection Day 10 : 'पुष्पा 2' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। अब यह फिल्म 800 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और इसने एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की सफलता का सिलसिला लगातार जारी है, और इसका प्रदर्शन दर्शकों के बीच भारी उत्साह का कारण बन रहा है।
'पुष्पा 2: द रूल' के 10 दिन पूरे
अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक इसे 10 दिन हो चुके हैं। इस दौरान फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, हर दिन करोड़ों रुपये कमा रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' अपने हर कलेक्शन के साथ नया रिकॉर्ड बना रही है, और इसकी सफलता का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
10वें दिन फिल्म की कमाई
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। वीकेंड के दौरान फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। शुक्रवार तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, और अब यह 1200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 55.74 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। अब आइए जानते हैं कि 10वें दिन फिल्म ने और कितनी कमाई की है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'पुष्पा 2: द रूल' की धूम
'पुष्पा 2: द रूल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है। सिर्फ 9 दिनों में इस फिल्म ने 1105.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारत में तो फिल्म ने 'आरआरआर' का कलेक्शन पार कर दिया है, लेकिन वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा पार करना अभी बाकी है। 'आरआरआर' ने दुनियाभर में कुल 1230 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, और अब 'पुष्पा 2' इसका पीछा कर रही है।
बनी साल 2024 की सबसे बड़ी हिट
साल 2024 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जैसे कि सिंघम अगेन, स्त्री 2, देवरा और फाइटर। हालांकि इन फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन अगर बात की जाए ब्लॉकबस्टर हिट की, तो वह है पुष्पा 2। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म के निर्देशक सुकुमार हैं और इसका बजट 500 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से यह साबित कर दिया है कि वह इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है, और बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह सफल रही है।
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म
'पुष्पा 2: द रूल' ने जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। साल 2022 में रिलीज हुई 'आरआरआर' ने भारत में 782.2 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में इस आंकड़े को पार कर दिया है। अब 'पुष्पा 2' भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अगला लक्ष्य 'केजीएफ 2' है, जिसका कुल कलेक्शन 859.7 करोड़ रुपये है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (460)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (291)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..