Dark Mode
  • day 00 month 0000
Sikandar Teaser Release Date Out: सलमान के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा बड़ा तोहफा, रिलीज होगा 'सिकंदर' का टीज़र

Sikandar Teaser Release Date Out: सलमान के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा बड़ा तोहफा, रिलीज होगा 'सिकंदर' का टीज़र

Sikandar Teaser Release Date Out: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! उनके चाहने वालों को हमेशा उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है, और अब उनकी अपकमिंग फिल्म "सिकंदर" को लेकर फैंस में उत्साह और बढ़ गया है। सलमान खान फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, और अब मेकर्स ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फिल्म के प्रति दीवानगी और बढ़ गई है। अब, लगातार बढ़ते उत्साह को बढ़ाते हुए साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के फैंस के लिए उनके जन्मदिन पर एक गिफ्ट की घोषणा की है।

 

'सिकंदर' का टीजर कब होगा रिलीज?
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' को ए.आर. मुरुगाडॉस डायरेक्ट किया है। सलमान खान स्टारर इस अपकमिंग मेगा प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद से ये चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं अब, साजिद नाडियाडवाला ने सलमान ख़ान के फैंस को खास तोहफा दिया है। दरअसल सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के टीजर की रिलीज की तारीख की घोषणा हो चुकी है। सलमान के जन्मदिन के मौके पर यानी 27 दिसंबर 2024 को इस मच अवेटेड फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा। सलमान ख़ान के फैंस के लिए सिकंदर का टीजर यकीनन एक खास जन्मदिन तोहफा साबित होगा।

 

टीजर के साथ शुरू होगा रिलीज का काउंटडाउन
'सिकंदर' 2025 की उन फिल्मों में से एक है जिनका फैन्स को बहुत इंतजार है और मेकर्स इसके टीजर के साथ नए साल के स्वागत का दमदार माहौल बनाने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही फिल्म का मार्केटिंग कैंपेन ऑफिशियली शुरू हो जाएगा जो मार्च 2025 में ईद पर फिल्म की रिलीज तक चलेगा' ।

 

सिकंदर का पहला पोस्टर भी होगा लॉन्च
इस बीच, एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार के 59वें जन्मदिन पर सिकंदर के रूप में सलमान खान का फर्स्ट लुक पोस्टर भी लॉन्च किया जाएगा। यह फिल्म 2014 की फिल्म किक के बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला के रियूनियन का मार्क है। रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने जानकारी दी कि सिकंदर टीज़र कट के लिए फिलहाल एडिटिंग का काम जोरों पर चल रहा है।

 

कब रिलीज होगी सिकंदर
साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टर "सिकंदर" में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं। यह एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के माके पर सीनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल फैंस इस मूवी की रिलीज का सांस रोके इंतजार कर रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?