Dark Mode
  • day 00 month 0000
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। रोहित को रविवार को अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई। दरअसल, रोहित थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के साथ अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद उनके पैड को छूती हुई घुटने पर जा लगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाना है और इससे चार दिन पहले रोहित का चोटिल होना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारतीय टीम की नजर अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। रोहित से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल भी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। राहुल के हाथ में चोट लग गई थी जिसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।

 

दर्द में दिखे रोहित

सोशल मीडिया पर रोहित की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह घुटने पर आइस पैक लगाते नजर आ रहे हैं। रोहित इस सीरीज में फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रोहित की चोट कितनी गंभीर है, लेकिन अभ्यास के दौरान वह दर्द में दिखे। वहीं, राहुल की चोट को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने मेडिकल सहायता क्यों मांगी। राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं और उन्होंने छह पारियों में 47 की शानदार औसत से 235 रन बनाए हैं।

 

आकाश दीप ने चिंताओं को खारिज किया

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रोहित और राहुल की चोट को लेकर चिंताओं को खारिज किया है। अभ्यास सत्र के दौरान जब आकाश दीप से रोहित की चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो चोटें लगना लाजिमी है। यह चिंता का विषय नहीं है।"

 

एमसीजी में भारत का पलड़ा भारी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी है। पिछले 10 सालों में यह मैदान टेस्ट में भारत के लिए अजेय किला बना हुआ है। भारतीय टीम ने 2014 से अब तक इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल तीन मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम पिछले 10 सालों में एमसीजी में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है। ये आंकड़े भारत के लिए राहत की बात है क्योंकि टीम बढ़त हासिल करना चाहती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?